बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के धंधेबाज बाज नहीं आ रहे है, ताजा मामला नालंदा जिले के हरनौत से है जहां रेलगाड़ी से शराब की तस्करी हो रही थी. रेलवे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के पैंट्री कार कोच में सघन छापेमारी की. इस दौरान पेंट्री कार वाली बोगी से कुल 113 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. छापेमारी के क्रम में कुल 11 पेंट्रीकार कर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
नई दिल्ली से राजगीर आ रही थी ट्रेन
दरअसल बताया जाता है कि नई दिल्ली से राजगीर जंक्शन की ओर आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी आ रही थी. ट्रेन के पेंट्रीकार कोच में किसी को शक न हो इसके तहत उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब को खपाने के लिए नालंदा लाया जा रहा था.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नई दिल्ली से राजगीर की ओर आने वाली श्रमजीवी ट्रेन से शराब की खेप मंगायी जा रही है. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने हरनौत, नालंदा रेलवे स्टेशन के साथ-साथ राजगीर यार्ड में इसकी सप्लाई किये जाने के पूर्व ही रंगे हाथ 11 पैंट्रीकार कर्मियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया
पूछताछ में हो सकता है खुलासा
फिलहाल पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को हिरासत में रखा है. रेलवे थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 113 लीटर शराब बरामद की गई है, जिसमें रॉयल स्टैग, व्हिस्की, बीयर समेत कई कंपनियों के शराब शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये लोग प्रतिदिन शराब की खेप नालंदा ला रहे थे. इस संबंध में सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई है. इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका भी गहराई से पता लगाया जा रहा है साथ ही गिरफ्तार लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं जो शराब की खेप नालन्दा मंगवाकर आपूर्ति कर रहे थे.