News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली में पानी की समस्या ख़त्म करने के लिए केजरीवाल सरकार बना रही है आधुनिक कुआं ,हर रोज 90 लाख लीटर पानी की होगी निकासी

केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली में पानी की समस्या से निजात के लिए प्रयासरत है दिल्ली में जगह – जगह आधुनिक कुएं का निर्माण करवा पानी की समस्या से राहत दिलाने की कोशिस युध्यस्तर पर जारी है दिल्ली के जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ सोनिया विहार और अक्षरधाम में बन रहे आधुनिक कुओं का दौरा किया.Drinking Water Crisis In New Delhi, Bjp Slammed Arvind Kejriwal Government  - दिल्ली में पानी का संकट: भाजपा ने किया प्रदर्शन, कहा- 'झूठ का पानी' पिला  रहे केजरीवाल - Amar Ujala Hindi

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

दिल्ली सरकार सोनिया विहार में एक आधुनिक कुएं का निर्माण करा रही है, जिसके पूरा होने के बाद प्रतिदिन 90 लाख लीटर पानी प्रतिदिन जमीन से निकाला जा सकेगा. दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इनोवेशन का उपयोग कर रही है और यह इस दिशा में एक अहम कदम है. दिल्ली सरकार का दावा है कि इस काम के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली के 200 एमजीडी पानी की कमी को काफी हद तक ठीक कर लिया जाएगा.Claims To End Water Crisis In Delhi By 2022, Kejriwal Governments Ambitious  Project Launched - दिल्ली में 2022 तक जल संकट खत्म होने का दावा, केजरीवाल  सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लॉन्च

पानी की किल्लत को अब ऐसे दूर करेगी केजरीवाल सरकार
बता दें कि फिलहाल दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और लोक निर्माण विभाग दो जगहों पर आधुनिक कुओं का निर्माण कर रही है. सोनिया विहार के हिरंकी और अक्षरधाम में अलग-अलग तकनीकों और डिजाइनों के साथ ये कुएं बनाए जा रहे हैं. सोमवार को सत्येंद्र जैन ने अक्षरधाम में बन रहे कुएं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस परियोजना को पूरा करने के लिए इसके तकनीकी पहलुओं पर काम करने के निर्देश दिया.Kejriwal Government To Provide Free Mechanical Cleaning Of Septic Tank By  Djb - मुफ्त बिजली, पानी और सफर के बाद, अब केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों  को दिया ये बड़ा तोहफा - Amar

Advertisement

दिल्ली में जगह-जगह बनाए जाएंगे कुएं
सोनिया विहार में बन रहा यह कुआं एक आधुनिक कुआं है जिसका निर्माण दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. इस आधुनिक कुएं की तकनीक को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ‘इन-हाउस’ विकसित किया गया है. यह कुआं दिल्ली जल बोर्ड के पारंपरिक कुओं से बिल्कुल अलग है. इस कुएं की विशिष्टता यह है कि इसकी दीवारों में कई छेद बनाये गए हैं जो जल की निकासी और उसके संग्रह को बढ़ाते हैं. यह कुआं एक बार पूरा होने के बाद प्रतिदिन 90 लाख लीटर पानी जमीन से निकाल सकते हैं. इस कुएं से निकाले गए पानी का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है और यह पूर्वी दिल्ली के लोगों के पेयजल की जरूरतों को पूरा करेगा.water bills in delhi: दिल्ली में अब पानी बिल भी माफ, जानें- केजरीवाल सरकार  ने अब तक क्या-क्या दिया फ्री - aap writes off delhi's water bills, know  what things are free

सोनिया विहार में बन रहा कुआं 30 मीटर गहरा होगा और इसका व्यास 6 मीटर होगा. इसका निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है, जिसमें से 12 मीटर कुंआ पहले ही बनाया जा चुका है. दिल्ली सरकार इस कुएं को सोनिया विहार में पायलट आधार पर बना रही है. इसी तरह के और भी कई जगहों पर कुएं बनाये जाएंगे. ये कुएं केवल उच्च भूजल पुनर्भरण क्षेत्र में बनाए जाते हैं, जहां पानी का प्राकृतिक रूप से पुनर्भरण होता है. चूंकि सोनिया विहार एक ऐसा उच्च भूजल पुनर्भरण क्षेत्र है, जहां पानी 4 मीटर की गहराई पर पाया जाता है. इस पायलट परियोजना को लागू करने के लिए इस जगह को चुना गया है.Water Crisis in Delhi: दिल्ली वालों को मिलेगा 24 घंटे सातों दिन पानी, इस  योजना पर काम कर रही केजरीवाल सरकार | Water Crisis in Delhi: Kejriwal  government working on this scheme People of Delhi will get water 24 hours a  day – News18 Hindi

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान बीजेपी के बड़े मुस्लिम चेहरे व पूर्व मंत्री युनुस खान ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

News Times 7

पंजाब का चढ़ा सियासी पारा ,केजरीवाल कल जाएंगे पंजाब ,एक बड़े चेहरे के आप में शामिल होने की उम्मीद

News Times 7

राजीव त्यागी को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़