केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली में पानी की समस्या से निजात के लिए प्रयासरत है दिल्ली में जगह – जगह आधुनिक कुएं का निर्माण करवा पानी की समस्या से राहत दिलाने की कोशिस युध्यस्तर पर जारी है दिल्ली के जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ सोनिया विहार और अक्षरधाम में बन रहे आधुनिक कुओं का दौरा किया.
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
दिल्ली सरकार सोनिया विहार में एक आधुनिक कुएं का निर्माण करा रही है, जिसके पूरा होने के बाद प्रतिदिन 90 लाख लीटर पानी प्रतिदिन जमीन से निकाला जा सकेगा. दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इनोवेशन का उपयोग कर रही है और यह इस दिशा में एक अहम कदम है. दिल्ली सरकार का दावा है कि इस काम के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली के 200 एमजीडी पानी की कमी को काफी हद तक ठीक कर लिया जाएगा.
पानी की किल्लत को अब ऐसे दूर करेगी केजरीवाल सरकार
बता दें कि फिलहाल दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और लोक निर्माण विभाग दो जगहों पर आधुनिक कुओं का निर्माण कर रही है. सोनिया विहार के हिरंकी और अक्षरधाम में अलग-अलग तकनीकों और डिजाइनों के साथ ये कुएं बनाए जा रहे हैं. सोमवार को सत्येंद्र जैन ने अक्षरधाम में बन रहे कुएं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस परियोजना को पूरा करने के लिए इसके तकनीकी पहलुओं पर काम करने के निर्देश दिया.
दिल्ली में जगह-जगह बनाए जाएंगे कुएं
सोनिया विहार में बन रहा यह कुआं एक आधुनिक कुआं है जिसका निर्माण दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. इस आधुनिक कुएं की तकनीक को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ‘इन-हाउस’ विकसित किया गया है. यह कुआं दिल्ली जल बोर्ड के पारंपरिक कुओं से बिल्कुल अलग है. इस कुएं की विशिष्टता यह है कि इसकी दीवारों में कई छेद बनाये गए हैं जो जल की निकासी और उसके संग्रह को बढ़ाते हैं. यह कुआं एक बार पूरा होने के बाद प्रतिदिन 90 लाख लीटर पानी जमीन से निकाल सकते हैं. इस कुएं से निकाले गए पानी का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है और यह पूर्वी दिल्ली के लोगों के पेयजल की जरूरतों को पूरा करेगा.
सोनिया विहार में बन रहा कुआं 30 मीटर गहरा होगा और इसका व्यास 6 मीटर होगा. इसका निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है, जिसमें से 12 मीटर कुंआ पहले ही बनाया जा चुका है. दिल्ली सरकार इस कुएं को सोनिया विहार में पायलट आधार पर बना रही है. इसी तरह के और भी कई जगहों पर कुएं बनाये जाएंगे. ये कुएं केवल उच्च भूजल पुनर्भरण क्षेत्र में बनाए जाते हैं, जहां पानी का प्राकृतिक रूप से पुनर्भरण होता है. चूंकि सोनिया विहार एक ऐसा उच्च भूजल पुनर्भरण क्षेत्र है, जहां पानी 4 मीटर की गहराई पर पाया जाता है. इस पायलट परियोजना को लागू करने के लिए इस जगह को चुना गया है.