उत्तरप्रदेश सरकार ने रोजगार का पिटारा खोलते हुए 10 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेला के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है दरअसल, यूपी सेवायोजन विभाग 10 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है. इस मेले के द्वारा 443 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जानी है. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए 9 अगस्त तक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रोजगार मेला में शामिल होने के बारे में सहायक निदेशक सेवायोजन कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसमें मगध एग्रोटेक कंपनी फील्ड एक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एग्रीकल्चर ऑफीसर के 91 पद के लिए इंटरव्यू होगा. इस पद के लिए मासिक वेतन 11 हजार रुपए होगा. टैक्को रिन्यूवल एनर्जी सॉल्यूशन बिजनेस डेवलपमेंट, डेवलपर ऑफिसर के 105 पद और मासिक वेतन 10500 रुपए, कल्याणी सोलर पॉवर मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, सोलर इंचार्ज एक्जीक्यूटिव के 71 पद और वेतन 10500 रुपए प्रतिमाह होगा.
इसके अलावा स्मार्टटेक इंफ्रांस्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, साइड इंचार्ज के 99 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी. इन पदों के लिए वेतन 9500 रुपए है. वहीं ब्लैक होण्ड सिक्यूरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड वॉचमैन कंपनी में कुल 12 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा, इसके लिए वेतन 9078 रुपए प्रतिमाह मिलेगा. बता दें कि यूपी सेवायोजन विभाग की इस भर्ती में 18 से 35 साल के युवा भाग ले सकते हैं.