News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

प्रिंस राज ने चिराग पासवान को दिया समझौते का ताज -हम सब एक ही परिवार के है

लोजपा के टूटने और राजनितिक ड्रामा फूल फेज में चलने के बाद आज पटना पहुंचे प्रिंस राज ने बड़े भाई चिरज को समझौते का ऑफर दिया है पार्टी के राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे प्रिंस राज ने कहा कि आज की बैठक का मकसद बिहार में पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूती प्रदान करना और एनडीए (NDA) के साथ बेहतर तालमेल कायम करना है.

Woman accuses LJP MP and Chirag Paswan's cousin Prince Raj of sexual  assault, complaint lodged | Chirag Paswan से बगावत करने वाले चचेरे भाई Prince  Raj की बढ़ी मुश्किलें, लड़की ने लगाया

पटना पहुंचे सांसद और प्रदेश लोजपा के अध्यक्ष प्रिंस राज ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि न तो पार्टी चिराग पासवान की है ना तो पार्टी हमारी है, यह पार्टी स्वर्गीय रामविलास पासवान की है जिन्होंने यह सपना देखा था कि जिस घर में भी अंधेरा है वहां चिराग जलाना है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को भी समझना चाहिए कि हम लोग एक ही परिवार के हैं और कहीं बातचीत होनी चाहिए. प्रिंस ने यह भी कहा कि भाई के लिए प्यार कभी कम नहीं होता लेकिन चिराग पासवान को भी हालात समझने चाहिए.Newly elected MP Prince Raj gets gift of victory becomes Bihar LJP state  president

Advertisement

जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रिंस पासवान ने कहा कि जातिगत आधार पर जनगणना होनी चाहिए साथ ही गरीबों को योजना में कितनी हिस्सेदारी होनी चाहिए इस पर भी चर्चा होनी चाहिए. लोजपा की पूर्व कार्यकर्ता भारतीय पासवान पर मामला दर्ज कराने पर उन्होंने कहा कि हमने मामला दर्ज करा दिया है और अब पुलिस को अनुसंधान करना है कि मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं किया जा सकता. जदयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बनाये जाने के मुद्दे पर प्रिंस पासवान ने कहा कि ललन सिंह जी काफी अच्छे व्यक्ति हैं. पटना में आज यानी रविवार की बैठक में प्रिंस राज के अलावा पार्टी नेता सूरजभान सिंह, सुनील सिंह, केशव प्रसाद सिंह समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद हैं.prince raj from ljp and congress candidate ashok ram filed nomination from  samastipur lok sabha seat | लोकसभा उपचुनाव : LJP से प्रिंस राज, Congress से  डॉ. अशोक राम सहित 9 कैंडिडेट

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर से बारिश का कहर

News Times 7

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने रच दिया इतिहास

News Times 7

सिर्फ मेवालाल ही नहीं नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल इन मंत्रियों को भी देना पड़ा है इस्तीफा,मांझी से लेकर मंजू वर्मा भी हैं शामिल…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़