News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

चेचक की तरह तेजी से फैल सकता है वायरस का डेल्टा वैरिएंट

अमेरिकी स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना का यह वैरिएंट चिकनपॉक्स की तरह लोगों में तेजी से फैल सकता है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) की यह स्टडी अभी पब्लिश नहीं हुई है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स में इसका एक डॉक्युमेंट छपा है। कोरोनावायरस के दूसरे वैरिएंट्स की तुलना में डेल्टा वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है और UK में कोरोना के 99% केस डेल्ट वैरिएंट की वजह से ही सामने आए हैं।

वायरस पर की गई स्टडी में चिंताजनक बात ये भी है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी वैक्सीन न लगवाने वालों की तरह ही डेल्टा वैरिएंट को फैला सकते हैं। CDC के डायरेक्टर डॉ रोशेल पी वालेंस्की ने बताया कि वैक्सीनेशन करा चुके लोगों की नाक और गले में उतना ही वायरस होता है, जितना कि टीकाकरण न कराने वालों में, जिससे ये आसानी से फैल जाता है।वायरस का डेल्टा वैरिएंट चेचक की तरह तेजी से फैल सकता है, वैक्सीन लगवा चुके  लोग भी संक्रमण फैला सकते हैं - Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar,  हिंदी ...

वैक्सीन गंभीर रूप से बीमार होने से बचाएगी
हालांकि, इस डॉक्युमेंट में बताया गया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग सुरक्षित हैं। वैक्सीन गंभीर रूप से बीमार होने से 90% तक बचाती है लेकिन इससे वायरस के संक्रमण और ट्रांसमिशन से बचाव कम होता है। यही वजह है कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोग कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए।

Advertisement

डेल्ट वैरिएंट में वायरस की संख्या हजार गुना ज्यादा
डॉक्युमेंट में बताया गया है कि डेल्टा वैरिएंट हवा में जितनी तेजी से वायरस फैलाता है, वो अल्फा की तुलना में 10 गुना अधिक है। डेल्टा से संक्रमित व्यक्ति में वायरस की मात्रा वायरस के मूल संस्करण से संक्रमित लोगों की तुलना में एक हजार गुना अधिक है। डेल्टा उन वायरस की तुलना में तेजी से फैलता है जिसने MERS, सार्स, इबोला, सामान्य सर्दी, मौसमी फ्लू होता है। यह चेचक की तरह ही संक्रामक है।delta plus covid india: Covid-19 Delta Plus Variant Important Facts: Can  Delta + Variant Cause Third Wave Of Coronavirus In India? डेल्टा प्लस  वैरिएंट से ही आएगी कोरोना की तीसरी लहर? जानें

गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है डेल्टा
डेल्टा वैरिएंट का पहला मामला भारत में मिला था। इसे B.1.617.2 के रूप में जाना जाता है। यह गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। डेल्टा पर हुई इस स्टडी ने CDC वैज्ञानिकों को अलर्ट कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि CDC इसे लेकर चिंतित है। डेल्टा गंभीर खतरा है और इस पर एक्शन लेने की जरूरत है। CDC ने 24 जुलाई तक के आंकड़े जुटाए हैं। वैक्सीनेशन करा चुके 162 मिलियन अमेरिकियों में हर हफ्ते करीब 35 हजार सिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन मिले।Coronavirus: कोरोना का डेल्टा स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक, हो रहा गैंग्रीन और  बहरापन - News AajTak

संक्रमण की रोकथाम के उपायों का पालन जरूरी
CDC डॉक्युमेंट कई अध्ययनों के डेटा पर निर्भर करता है, जिसमें प्रोविंसेटाउन, मैसाचुसेट्स में वायरस के प्रकोप का विश्लेषण शामिल है। डायरेक्टर ने कहा कि वायरस को रोकने के कुछ तरीके हैं जिन पर सभी को ध्यान देना होगा। जैसे कि मास्क पहनने की सख्त जरूरत है। स्कूल में स्टूडेंट्स, स्टाफ और विजिटर्स को भी मास्क पहनना चाहिए।Gautam Budh Nagar Coronavirus Update - Coronavirus: सक्रिय मरीजों के मामले  में चौथे नंबर पहुंचा गौतमबुद्ध नगर, अब तक 54 हजार से अधिक संक्रमित |  Patrika News

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, शुभचिंतकों को कहा धन्यवाद, बोले- अब मैं बिल्कुल ठीक हूं…

News Times 7

पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का

News Times 7

कोरोना वैक्सीन की नीति को लेकर केंद्र से राहुल का सवाल ,वैक्सीन निशुल्क तो प्राइवेट अस्पताल क्यों ले रहे हैं कीमत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़