दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी की नजर बिहार के पंचायत चुनाव पर है जिसे लेकर बिहार प्रभारी की नियुक्ति पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई है, विधानसभा चुनाव में खुद को किनारे करना और पंचायती चुनाव में भाग्य आजमाने का सियासी फैसला लेने वाली पार्टी के सियासी मायने क्या है अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, पर समय समय पर अपने फैसले से राजनितिक पारा गर्म करने वाली आम आदमी पार्टी अब बिहार के पंचायती चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है
जिसे लेकर बिहार के हर जिले का तूफानी दौरा बिहार के प्रभारी व दिल्ली बुराड़ी से विधायक संजीव झा 7अगस्त से शुरू करेंगे ,जिसे लेकर कुछ महीनों पहले से ही कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी जारी है इस बात की जानकारी बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत द्वारा दिया गया
डॉ शशिकांतने कहा की -आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं है बल्कि एक विचार है जो लोगों के हृदय पटल पर छाप छोड़ रही है । उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल पूरे दुनिया का एक अनोखा प्रयोग है जिसके माध्यम से जनता को सशक्त बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल के “डोर स्टेप डिलीवरी” सिस्टम से दिल्ली की जनता को घर बैठे 100 से भी अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का सोच भारत को “शिक्षित राष्ट्र, स्वस्थ राष्ट्र व श्रेष्ठ राष्ट्र” बनाना है। इसी सोच को बिहार की जनता को बताने के लिए एवं संगठन को मजबूत धार देने के लिए माननीय विधायक का एक सप्ताह का तूफानी दौरा आगामी 7 अगस्त 2021 से हो रहा है ,
इस संबंध मे मिडीया से रूबरू हुए बक्सर से मुख्य प्रवक्ता राहुल राज ने बताया की बिहार मे पंचायत चुनाव मे अपनी पकड़ मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी है जहां निरंकुश शासन व्यवस्था से बिहार के लोगों को बचाया जा सके
आपको बताते चला कि बिहार में पंचायत चुनाव दलगत नहीं होता इसके बावजूद भी समर्थित उमीदवारों के सहारे तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेकती हैं इसी क्रम में दिल्ली से बिहार आए आम आदमी पार्टी अब अपनी जड़ बिहार में भी मजबूत करने की कवायद तेज कर चुकी है जहां हर जिले का दौरा बिहार के प्रभारी संजीव झा करेंगे
राहुल राज ने उनके बिहार दौरे का एक विस्तृत सूची जारी की जो इस प्रकार है :—
7 अगस्त 2021 – सुबह 11 बजे –जहानाबाद
8 अगस्त 2021 – सुबह 9 बजे –नालन्दा
8 अगस्त 2021- दोपहर 1 बजे —नवादा
9 अगस्त 2021 — सुबह 10 बजे –गया
10 अगस्त 2021- सुबह 10 बजे –औरंगाबाद
10 अगस्त 2021- दोपहर 1 बजे –सासाराम (रोहतास)
11 अगस्त 2021-सुबह 10 बजे –कैमूर(भभुआ)
12 अगस्त 2021—आम आदमी पार्टी बिहार कार्यलय,पटना
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement