News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार आम आदमी पार्टी में जान फूंकने बिहार प्रभारी व दिल्ली से विधायक संजीव झा का 7अगस्त से शुरू होगा तुफानी दौरा

दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी की नजर बिहार के पंचायत चुनाव पर है जिसे लेकर बिहार प्रभारी की नियुक्ति पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई है, विधानसभा चुनाव में खुद को किनारे करना और पंचायती चुनाव में भाग्य आजमाने का सियासी फैसला लेने वाली पार्टी के सियासी मायने क्या है अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, पर समय समय पर अपने फैसले से राजनितिक पारा गर्म करने वाली आम आदमी पार्टी अब बिहार के पंचायती चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है
Aap MLA Sanjeev Jha Briefs Media on the Corruption of PWD Secretary - YouTube
जिसे लेकर बिहार के हर जिले का तूफानी दौरा बिहार के प्रभारी व दिल्ली बुराड़ी से विधायक संजीव झा 7अगस्त से शुरू करेंगे ,जिसे लेकर कुछ महीनों पहले से ही कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी जारी है इस बात की जानकारी बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत द्वारा दिया गया
डॉ शशिकांतने कहा की -आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं है बल्कि एक  विचार है जो लोगों के हृदय पटल पर छाप छोड़ रही है । उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल पूरे दुनिया का एक अनोखा प्रयोग है जिसके माध्यम से  जनता को सशक्त बनाया जा सकता है । उन्होंने  कहा  कि दिल्ली मॉडल  के “डोर स्टेप डिलीवरी” सिस्टम से दिल्ली की जनता को घर बैठे 100 से भी अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ  मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का सोच भारत को  “शिक्षित राष्ट्र, स्वस्थ राष्ट्र व श्रेष्ठ राष्ट्र” बनाना है। इसी सोच को बिहार की जनता को बताने के लिए एवं संगठन को मजबूत धार देने के लिए माननीय विधायक का एक सप्ताह का तूफानी दौरा  आगामी 7 अगस्त 2021 से हो रहा है ,
Aam Aadmi Party's Bihar in-charge Sanjeev Jha being welcomed at the party office in Patna
इस संबंध मे मिडीया से रूबरू हुए बक्सर से मुख्य प्रवक्ता राहुल राज ने बताया की बिहार मे पंचायत चुनाव मे अपनी पकड़ मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी है जहां निरंकुश शासन व्यवस्था से बिहार के लोगों को बचाया जा सके
आपको बताते चला कि बिहार में पंचायत चुनाव दलगत नहीं होता इसके बावजूद भी समर्थित उमीदवारों के सहारे तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेकती हैं इसी क्रम में दिल्ली से बिहार आए आम आदमी पार्टी अब अपनी जड़ बिहार में भी मजबूत करने की कवायद तेज कर चुकी है जहां हर जिले का दौरा बिहार के प्रभारी संजीव झा करेंगेaap bihar prabhari sanjeev jha said bihar is moving towards mid term elections - तेजस्वी के बाद अब AAP नेता ने कहा, मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है बिहार
राहुल राज ने उनके बिहार दौरे का  एक  विस्तृत  सूची जारी की जो इस प्रकार है :—
7 अगस्त 2021 –  सुबह 11 बजे –जहानाबाद
8 अगस्त 2021 – सुबह 9 बजे –नालन्दा
8 अगस्त 2021- दोपहर 1 बजे —नवादा
9 अगस्त 2021 — सुबह 10 बजे –गया
10 अगस्त 2021- सुबह 10 बजे –औरंगाबाद
10 अगस्त 2021-  दोपहर 1 बजे –सासाराम (रोहतास)
11 अगस्त  2021-सुबह 10 बजे –कैमूर(भभुआ)
12  अगस्त 2021—आम आदमी पार्टी बिहार कार्यलय,पटना
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

कोरोना संकट में बिहार में बड़ा HIV का खतरा हर रोज 15 से ज्यादा मिले HIV संक्रमित

News Times 7

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में आमने-सामने ,55 पर 4 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

News Times 7

महंगाई के मुद्दे पर कोंग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी ,दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल करेंगे संबोधित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़