News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के आरा के आरण्य देवी मंदिर के पुजारी अनिश्चितकालीन धरने पर

कोरोना की वजह से सभी मंदिरों के पट बंद हैं. इधर मंदिरों के बंद होने के कारण बिहार के आरा के आरण्य देवी मंदिर के पुजारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. पुजारियों ने मंदिरों को जल्द से जल्द खोलने की मांग की है. आरण्य देवी मंदिर के मुख्य पुजारी के साथ बैठे अन्य पुजारियों ने कोरोना को लेकर दो सालों से मंदिर बंद होने की वजह से उनके सामने बुरी स्थिति आने की बात कही है. वहीं, उन्‍होंने नीतीश सरकार से इन बुरे हालातों से निजात दिलाने की गुजारिश की है.
ढाई महीने बाद खुल रहे हैं मंदिर के द्वार, अरण्य देवी मंदिर में कुछ ऐसी होगी  व्यवस्था – Patna Now – Local News Patna | Breaking News Patna | Patna News
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पुजारियों के मुताबिक, कोरोना काल के दौरान तमाम राजनीतिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, लेकिन मंदिरों के पट नहीं खोले जा रहे. जबकि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए मंदिरों को खोला जा सकता है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.Aranya devi is deity of Ara City

पुजारियों ने कही ये बात
इसके अलावा आरण्य देवी मंदिर परिसर में धरना दे रहे पुजारियों ने बताया कि मंदिर से पुजारियों सहित मंदिर परिसर के आसपास फूल और प्रसाद बेचने वाले 50 से ज्यादा परिवारों की आजीविका चलती है, Bihar News: पुजारियों ने भुखमरी के हालात होने के बाद अनिश्चितकालीन धरने का  कदम उठाया, जानें क्‍या है मांग | Priests sit on indefinite dharna demanding  to open Aranya Devi Mandir ...जो पिछले दो सालों से बंद हैं. अब हालात ये हैं कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसलिए उन्होंने राज्य सरकार से जल्द से जल्द मंदिरों को खोलने की मांग की है, ताकि श्रद्धालु मंदिर में पूजा कर सकें और सभी के जीवन यापन की सुविधा हो सकेशाहाबाद केआस्था का केंद्र मां आरण्य देवी मंदिर में युधिष्ठिर ने रखा था  प्रतिमा | आरा शहर - Sasaram Ki Galiyan

बहरहाल, आरा के आरण्य देवी मंदिर परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे चार पुजारियों सहित मंदिर का काम देखने वाले लोगों ने सीएम नीतीश सरकार से मंदिरों को खोलने की मांग की है. साथ ही कहा है कि जब तक सरकार मंदिर खोलने की इजाजत नहीं देती, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भुखमरी में भारत ने श्रीलंका-और पाकिस्तान को पछाड़ा छह पायदान नीचे खिसक 121 देशों में 107वें स्थान पर पंहुचा

News Times 7

RJD के पोस्टर से लालू राबडी के फोटो नही होने पर रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी से पूछा….

News Times 7

केके पाठक के आदेश को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने दी चुनौती, 25 तक बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़