News Times 7
टेकबड़ी-खबर

कहें हे गूगल, और वैक्सीन गाना का गाना चालू जानिए कैसे…

गूगल असिस्टेंट के नये फिचर ने लोगो को चौंका दिया है दरअसल कोरोना पिडीत लोगो को स्ट्रेस से उबारने के इस अनोखे तरिके की तारिफ़ हर कोई कर रहा है, यूनाइडेट स्टेट अमेरिका (USA) में हर नागरिक के लिए कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने की खबर के साथ ही गूगल ने इसे सेलिब्रेट करने का नया तरीका निकाला है. Google यूजर्स का अकाउंट अब नहीं हो सकेगा हैक! बढ़ाई जा रही है सिक्‍योरिटी -  Google users accounts will no longer be hacked tech giant increasing  Security 2 step security achsउसने अपने गूगल असिस्टेंट में एक नया सिंगिंग फीचर (Singing feature) इस वॉइस असिस्टेंट डिवाइस में अपलोड किया है. जिसके बाद अब गूगल असिस्टेंट यूजर के कहने पर भी वैक्सीन सॉग सुनाएंगा.  ये फीचर गूगल असिस्टेंट के साथ स्मार्टफोन होम, नेस्ट स्पीकर्स के साथ काम करता है. इसका खुलासा सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस (Android Police)  ने किया है.गूगल असिस्टेंट में आया नया फीचर, आपके कहने पर सुनाएगा वैक्सीन सॉग यूजर्स अगर इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें बस हे गूगल (Hey Google) कहना होगा और फिर उनका वैक्सीन सॉन्ग चालू हो जाएगा. यूजर्स इसके बाद वैक्सीन सॉन्ग को अपने मनमुताबिक सेट कर सकते हैं. यानी की वो मेल वॉइस में गाना सुनना चाहते हैं या फीमेल वॉइस में ये यूजर्स ऑप्शन में से चुन सकते हैं. गाने के लिरिक्स का क्रेडिट उन साइंटिस्ट को दिया गया है जिन्होंने वैक्सीन बनाई है. इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी जोड़ा गया है. Now Google Assistant Support Hindi And This Regional Language - Google  Assistant हिंदी के अलावा अब इन भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा | Patrika  News

इसलिए तैयार किया गया सॉन्ग
हालांकि लिरिक्स में ज्यादा कुछ खास नहीं है, लेकिन इस गाने को इसलिए तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकें. गूगल असिस्टेंट लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट करता रहता है. गूगल ने हाल ही में कई नए फीचर्स का ऐलान किया. गूगल असिस्टेंट को मिले नए अपडेट में कई सारे एंटरटेनमेंट कंटेंट, फैमिली बेल फीचर और एक ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग फीचर को शामिल किया गया है. नए ब्रॉडकास्ट फीचर की मदद से गूगल असिस्टेंट आपके किसी भी परिवार के सदस्य को मैसेज भेज सकता है. ये मैसेज सीधे स्मार्टफोन गूगल होम और गूगल नेस्ट पर जाएंगे. इसी महीने से JIO फोन में दिखने लगेगा 'गूगल असिस्टेंट' - google-assistant -will-appear-in-geophos-this-month

रिमाइंड सेट कर सकते है

गूगल फैमिली बेल फीचर को अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था. ऐसे में इस फीचर को कंपनी ने नया अपडेट दिया है. फीचर की मदद से अब कोई भी यूजर अपने परिवार के एक या उससे ज्यादा सदस्य के लिए रिमाइंडर सेट कर सकता है. वहीं यूजर्स यहां अलॉर्म भी सेट कर सकते हैं. Send audio messages via Google Assistant on Android devices

Advertisement

बच्चों को सुनाएगा कहानियां
गूगल असिस्टेंट अब बच्चों को सोते समय कई सारी कहानियां भी सुना सकता है, जिसे हम स्मार्ट डिस्प्ले या फिर एंड्रॉयड डिवाइस की मदद से एक्सेस कर सकते हैं. यानी की गूगल लाइब्रेरी पर कोई भी स्टोरी मौजूद होगी तो गूगल उसे आपके बच्चे के लिए पढ़कर सुना देगा.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा ,अब तक 50 की मौत 350 से ज्यादा घायल

News Times 7

IPL 2022 में खेलेंगी दो नई टीमें, बीसीसीआई ने दी 10 टीमों को मंजूरी…

News Times 7

बिहार और झारखंड में कुल 16 विधायकों ने किया था एनडीए प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान ,कहा -सुनी ‘अंतरात्‍मा की आवाज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़