यूजेवीएनएल ने नोटिस जारी करके बताया है कि असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के 21 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इसमें 10 पद इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल, 10 पद सिविल इंजीनियरिंग और एक पद जियोलॉजिस्ट का है. इन पदों के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, उत्तराखंड के एक्स सर्विसमैन व उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के डिपेंडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की राहत दी जाएगी.
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी और जियोलॉजिस्ट ट्रेनी पदों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन ऑनलाइन करने हैं. अभ्यर्थी अपने आवेदन गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के परीक्षा एवं चयन प्रकोष्ठ की वेबसाइट http://www.tscpantnagar.com पर जाकर कर सकते हैं.
वैकेंसी का विवरण

असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल)- सामान्य वर्ग- 02, एससी-01, एसटी-01, ओबीसी- 01, इडब्लूएस- 01
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल)- सामान्य वर्ग- 02, एससी- 01, ओबसी- 01
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सिविल)- सामान्य वर्ग- 04, एसटी- 01, ओबीसी- 04, इडब्लूएस- 01
जियोलॉजिस्ट- सामान्य वर्ग- 01