News Times 7
चुनावब्रे़किंग न्यूज़

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें व अंतिम चरण के मतदान के तहत 35 सीटों पर वोटिंग जारी,283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें व अंतिम चरण के मतदान के तहत 35 सीटों पर वोटिंग जारी है,283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा मुस्लिम बहुल आबादी वाले जिलों में सबकी नजर अल्पसंख्यक वोटों पर रहेगी। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहने वाला है। पिछले सात फेज में TMC और भाजपा ही आमने-सामने रही हैं।West Bengal Assembly Election 2021, 7th Phase of Voting Live Updates, Bengal  polls in 34 constituencies | WB Election Live Update: कोरोना संकट के बीच  7वें चरण की वोटिंग आज, 34 सीटों

सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 753 कंपनियां
आठवें चरण में हिंसा रोकने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबल की 753 कंपनियां तैनात की हैं। सबसे ज्यादा हिंसा के लिए जाने जाने वाले बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में सबसे ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। बीरभूम जिले में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 224 कंपनियां तैनात की गई हैं। मुर्शिदाबाद में 212, मालदा में 110 और कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियां तैनात की गई हैं।35 सीटों के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे शुरू होगा; एपिसोड 8-राजनीति समाचार,  फ़र्स्टपोस्ट पर 6.4 मिलियन से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले

11,860 बूथों पर 84.78 लाख वोटर डालेंगे वोट
इन 35 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 41 लाख 21 हजार 735 महिला मतदाताओं और 158 ट्रांसजेंडर मतदाताओं समेत कुल 84 लाख 77 हजार 728 मतदाता करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 43 लाख 55 हजार 835 है। मतदान शाम साढ़े 6 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए कुल 11,860 बूथ बनाए गए हैं। इनमें बीरभूम में 3908, मालदा में 2073, मुर्शिदाबाद में 3,796 और कोलकाता उत्तर में 2,083 मतदान केंद्र हैं।युवा मतदाता निभाएंगे विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका - Pehchan Express

Advertisement

चार जिलों में कांग्रेस और टीएमसी का रहा है दबदबा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें चरण में जिन 35 सीट के लिए मतदान हो रहा है, इनमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद में 7वें चरण में भी कुछ सीटों पर वोटिंग हुई थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के गृह क्षेत्र मुर्शिदाबाद जिले में माकपा-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन को अच्छे नतीजों की उम्मीद है।supreme court dismisses plea seeking not to hold bihar election

2016 के नतीजों की बात करें तो इन 35 सीटों में से ममता बनर्जी की पार्टी को जहां 17 सीटें मिली थीं, वहीं कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा सिर्फ एक सीट ही जीत सकी थी और 3 सीटें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के खाते में गई थीं। इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

असम में विनाशकारी बाढ़ से नौ जिलों में चार लाख से अधिक लोग हुए प्रभावित

News Times 7

कैबिनेट में बड़ा विस्तार -ब्राह्मण-दलित समीकरण के सहारे यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का बड़ा दांव

News Times 7

कौन होगा कर्नाटक में बी एस येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी ,सस्पेंस है जारी आज शाम होगी विधायक दल की बैठक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़