News Times 7
चुनावब्रे़किंग न्यूज़

बंगाल में आज 45 सीटों पर पांचवे फेज का चुनाव जारी , 319 प्रत्याशी मैदान में , 2 मंत्री और एक पूर्व मंत्री मैदान में

45 सीटों बंगाल में आज पांचवे फेज का चुनाव हो रहा है। इन सीटों के लिए 319 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 39 महिलाएं भी शामिल हैं। चुनाव जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, उत्तर 24 परगना, नदिया शहर और पूर्वी बर्धमान जिले में हो रहा है। 45 में से 13 सीटें उत्तरी बंगाल की हैं। यहां BJP मजबूत है। दक्षिण बंगाल में तृणमूल का प्रभाव ज्यादा माना जाता है। इस चुनाव में गोरखालैंड आंदोलन, चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों का शोषण और विकास जैसे मुद्दे केंद्र में हैं। इस फेज में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन 45 सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनावों में BJP को TMC की तुलना में ज्यादा वोट मिले थे।LIVE: बंगाल में पांचवें चरण के लिए आज होगी वोटिंग, 45 सीट पर 342 उम्मीदवार मैदान में - West Bengal Assembly Elections Voting Today Live Updates Phase 5 bypolls loksabha corona virus - AajTakपांचवे चरण में 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे। मतदान के लिए 15 हजार 789 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। BJP सभी 45 सीट तो TMC 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। संयुक्‍त मोर्चा के बैनर तले कांग्रेस, वामदल और उसके सहयोगी इंडियन सेक्‍यूलर फ्रंट भी चुनाव मैदान में हैं।Bengal Election Phase 5 Voting LIVE: बंगाल में 5वें चरण के तहत 45 सीटों पर मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे वोट

पांचवे चरण की हाई प्रोफाइल सीटें
TMC के वरिष्ठ नेता और बंगाल सरकार में मंत्री ब्रात्य बासु दमदम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवाद) CPI(M) के पलाश दास उन्हें टक्कर दे रहे हैं। BJP की तरफ से शंकर नंदा मैदान में हैं। TMC के पूर्व मंत्री मदन मित्रा कमरहट्‌टी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बनर्जी उन्हें टक्कर दे रहे हैं। CPI (M) ने सायनदीप मित्रा को टिकट दिया है। TMC के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस बिधाननगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने सब्यसाची दत्ता को टिकट दिया है।LIVE: बंगाल में पांचवें चरण के लिए आज होगी वोटिंग, 45 सीट पर 342 उम्मीदवार मैदान में - West Bengal Assembly Elections Voting Today Live Updates Phase 5 bypolls loksabha corona virus - AajTak

राजारहाट गोपालपुर सीट से TMC ने सिंगर अदिति मुंशी को मैदान में उतारा है। BJP ने अपने प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य को टिकट दिया है। एक्टर चिरंजीत चक्रवर्ती को TMC ने बारासात सीट से टिकट दिया है। इनके खिलाफ BJP के शंकर चटर्जी चुनाव लड़ रहे हैं। जालमपुर सीट से CPI(M) के वर्तमान विधायक समर हाजरा के खिलाफ TMC के आलोक कुमार मांझी मैदान में हैं। नक्सलवाद की जड़ माने जाने वाले नक्सलबाड़ी से BJP ने आनंदमय बर्मन को टिकट दिया है। कांग्रेस ने वर्तमान विधायक शंकर मलाकार पर ही दांव लगाया है।Voting: Latest News, Photos and Videos on Voting - ABP News

Advertisement

सुरक्षाबलों की 1,071 कंपनियां तैनात
चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 1,071 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसमें से 155 कंपनी पूर्वी बर्धमान, 283 कंपनी उत्तर 24 परगना, 121 कंपनी दार्जिलिंग, 151 कंपनी नदिया, 21 कंपनी कलिम्पोंग और 122 कंपनी जलपाईगुड़ी में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। पुलिस के 15,790 जवानों को भी अलग से तैनात किया गया है। इसके अलावा इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान भी ड्यूटी पर तैनात हैं।West Bengal Election 2021 Live Updates: WB Election 2021 Phase 4 Voting Percentage BJP Babul Supriyo Congress TMC Mamata Banerjee | WB Election 2021 Phase 4 Voting Live: चौथे चरण का मतदान

बंगाल में 3 फेज और बाकी
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर इस बार 8 फेज में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट और तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। आज (17 अप्रैल) को पांचवे चरण के तहत 45 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके बाद 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीट और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होनी है। काउंटिंग 2 मई को होगी।Lok Sabha Elections 2019 Today Notification Will Be Issue For Fifth Phase- Inext Live

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

सरकार का बड़ा ऐलान: घर खरीदना अब हुआ आसान, आई खुशी की लहर…

News Times 7

नीतीश कुमार हैं महिला प्रेमी… सदन में आरजेडी विधायक के बिगड़े बोल

News Times 7

भगोड़े व्यावसायी मेहुल चौकसी पर CBI ने दो नई FIRदर्ज की, 6371 करोड़ रुपये के घपले का आरोप

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़