News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़

टोल प्लाजा खत्म होंगे लेकिन टोल देना पड़ेगा

अगले एक साल में देश के सभी जगहों से टोल प्लाजा खत्म कर दिया जाएगा। सरकार की ऐसी योजना है लेकिन आप इसका बिल्कुल भी यह मतलब न समझें कि टोल देना ही नहीं पड़ेगा। टोल लिया जाएगा लेकिन उतना ही जितने किलोमीटर का सफर आपने तय किया है। इसका सीधा सा मतलब हुआ कि जितनी आपने गाड़ी चलाई उतना पैसा। यह पैसा आपके अकाउंट से सीधे कट जाएगा।Increased recovery from Fastag and toll tax evasion will also stop in  Prayagraj

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है। लोकसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि अगले एक साल में देश से सभी टोल प्लाजा खत्म कर दिया जाएगा। अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा। सरकार की ओर से टोल का यह नया सिस्टम कैसा होगा इसको ऐसे समझें-

जितना सफर उतना ही टोल

जब टोल प्लाजा नहीं होगा तब पैसा कैसे कटेगा। सरकार की योजना के मुताबिक वाहनों के मूवमेंट के आधार पर पैसा कटेगा। मूवमेंट के आधार पर बैंक अकाउंट से टोल की राशि काट ली जाएगी। जीपीएस की मदद से ऐसा किया जाएगा। नए कमर्शियल वाहन अब ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आ रहे हैं। नए वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम होगा लेकिन पुरानी गाड़ियों का क्या। सरकार की प्लानिंग है कि वो पुरानी गाड़ियों में भी जीपीएस टेक्नॉलजी इंस्टॉल कराएगी। सभी वाहनों में यह सिस्टम लगवाया जाएगा।FASTag Recharge Online, Price Charges: SBI, HDFC, ICICI, Axis, PNB, Paytm,  Know How to Apply for FASTag and How to activate fastag is necessary from 1  december on national highway toll plaza

टोल प्लाजा खत्म होंगे लेकिन टोल देना पड़ेगा। एंट्री पॉइंट पर कैमरा लगा होगा और जीपीएस के माध्यम से जहां से एंट्री किए हैं और जहां तक जाएंगे उतना ही पैसा कटेगा। वर्तमान समय में एक टोल से दूसरे टोल के बीच में जितनी राशि होती है उतना आपको देना पड़ता है। लेकिन नए सिस्टम के बाद जितनी आपने गाड़ी चलाई उतना पैसा ही देना पड़ेगा। यह पैसा आपके अकाउंट से सीधे कट जाएगा। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम जीपीएस का यह सिस्टम सरकार की ओर से फाइनल है और टोल लिंक्ड बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाएगा।एक साल में खत्म होंगे देश भर के टोल प्लाजा, किलोमीटर के हिसाब से ही कटेंगे

Advertisement

Fastag की हो गई है शुरुआत
केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा (Tol Plaza) पर टोल कलेक्शन को आसान और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ टोल पर लगने वाले लंबे जाम से निजात पाने के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। फिलहाल जिस गाड़ी पर फास्टैग नहीं होता है उसे टोल फीस से दोगुना राशि देनी होती है। इस साल से इसे लागू कर दिया गया है। सरकार का मानना है कि लंबे जाम से जहां लोगों को इजात मिली है वहीं प्रदूषण का स्तर भी कम होगा।लोकसभा में बड़ा ऐलान, एक साल के अंदर खत्म हो जाएंगे देश के सभी टोल प्लाज़ा,  ऐसे देना होगा चार्ज - Uttarakhand News II उत्तराखंड न्यूज

कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा
Fastag इसको लागू करने के बाद कैश देने की जरूरत नहीं पड़ती है। फास्टैग के इस्तेमाल के बाद कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा मिला है। इसके साथ ही टोल पर होने वाली चोरियां भी कम हुई हैं। सरकार का फोकस इस पर है इससे ओर कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा तो मिला ही है साथ ही साथ टोल पर कलेक्शन भी बढ़ गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रांची-जमशेदपुर रोड की तैमारा घाटी बना रहस्य ,जहां वक्त 2 साल पहले चलता है

News Times 7

भारत में बढ़ते कोरोना के चलते भारतीय एयरलाइंस के इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर ब्रेक

News Times 7

राजस्थान में फिर से मचे सियासी उथल-पुथल पायलट को सीएम बनाने की मांग तेज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़