News Times 7
टॉप न्यूज़राजनीति

बंगाल में ममता बनर्जी अपने लकी डे पर कर सकती हैं उमीदवारों का एलान TMC की महत्वपूर्ण बैठक होगी आज

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस कोलकाता स्थित टीएमसी भवन में अहम बैठक करेगी। माना जा रहा है कि टीएमसी की इस बैठक में अभिषेक बनर्जी और फिरहाद हाकिम समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे।पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को घेरने के लिए बीजेपी ने 'बेला चाओ' को दिया चुनावी ट्विस्ट - Loktantra Kisan

अटकलें लग रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस शुक्रवार यानी पांच मार्च को दोपहर करीब 2 बजे सभी 294 उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी कर सकती है। दरअसल, ममता बनर्जी को बेहद करीब से जानने वाले कहते हैं कि दीदी शुक्रवार को अपना लकी दिन मानती हैं। ऐसे में वह पांच मार्च को सभी उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी कर सकती हैं। गौरतलब है कि साल 2016 में भी विधानसभा चुनाव के दौरान दीदी ने एक ही शुक्रवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। हालांकि, इस बार प्रत्याशियों की यह सूची कालीघाट से जारी की जाएगी।CM Mamata Says To TMC MLA Apologise People For Past Mistakes - ममता बनर्जी का विधायकों को निर्देश, जनता से मिलें तो पहले की गलतियों पर मांगें माफी | Patrika News

माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस अपना चुनावी घोषणापत्र अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी कर सकती है। इसके लि जानकारों का कहना है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पिछले चुनावों की तरह इस बार भी उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगी।ममता ने आज बुलाई चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों में महिला, युवा और स्टारों को मिलेगी जगह |Mamata convened election committee meeting today, women, youth and stars will get place ...
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि 27 फरवरी को मतदान की तारीखों का एलान होते ही पार्टी ने मसौदा सूची तैयार कर ली थी। पहले हर चरण के हिसाब से लिस्ट जारी करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब पार्टी प्रमुख 294 उम्मीदवारों की पूरी सूची 5 मार्च को घोषित कर देंगी। पार्टी अपना घोषणापत्र नौ मार्च को जारी कर सकती है।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों की सूची से ऐसे वर्तमान विधायकों के नाम हटाने का फैसला किया है, जो 80 साल या उससे अधिक उम्र के हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी की योजना युवाओं, महिलाओं और ऐसे नेताओं को उम्मीदवार बनाने की है, जिनकी छवि साफ है।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

22 अप्रैल से चारोंधामों के दर्शन के लिए खुल रहे हैं कपाट

News Times 7

मौसम विभाग का अलर्ट जारी ,बिहार के19 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश

News Times 7

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के जंग को धार देंगे कार्यकर्ता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़