News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीतिशिक्षा

जौहर यूनिवर्सिटी के1400 बीघा जमीन अब सरकार के हवाले , आजम खान को करारा झटका

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान को तब करारा झटका लगा जब सरकार ने जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन सरकार के हवाले होने की घोषणा कीं ,चुकीं भूमि खरीदते वक्त अनुमति की शर्तों का पालन नहीं किया गया था ,यूपी के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज करने का आदेश दिया गया हैGlobaltoday जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा ज़मीन सरकार की हुई. रामपुर एडीएम प्रशासन के राजस्व न्यायालय में वाद का निर्णय देते हुए समाजवादी पार्टी  के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) के सांसद आजम खान  की अध्यक्षता वाली मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर के नाम साढ़े 12 एकड़ से अधिक भूमि है. उसके अलावा 1400 बीघा भूमि राज्य सरकार की संपत्ति घोषित किए जाने के आदेश दिए गए हैं. इन आदेशों के बाद अब एसडीएम सदर रामपुर को इस भूमि पर कब्जा प्राप्त करने और राजस्व अभिलेखों में राज्य सरकार के नाम दर्ज करने की कार्यवाही करनी है.

रामपुर सदर तहसील में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम उसके अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान द्वारा जमीनें खरीदकर उस पर यूनिवर्सिटी बनाई गई थी. शासन से साढ़े 12 एकड़ से अधिक भूमि रखने की अनुमति लेने के बाद जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम जमीनें खरीदी गई थीं. प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही जौहर यूनिवर्सिटी के विरुद्ध कार्रवाईयां होने लगीं. आजम खान को बड़ा झटका - योगी सरकार के कब्जे में आई जौहर यूनिवर्सिटी की 1400  बीघा जमीन - Kohram Hindi News

ताजातरीन कार्रवाई के तहत एडीएम प्रशासन रामपुर के राजस्व न्यायालय ने एक फैसला सुनाते हुए यह माना है कि मोहम्मद आजम खान, अध्यक्ष मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा शासन द्वारा साढ़े 12 एकड़ से अधिक भूमि खरीदने की अनुमति जिन शर्तों के अधीन दी गई थी उनका पालन नहीं किया गया. इसलिए शर्तों का उल्लंघन मानते हुए मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम दर्ज भूमि में साढ़े 12 एकड़ भूमि छोड़कर शेष 70 हेक्टेयर भूमि जो कि लगभग 14 सौ बीघा होती है राज्य सरकार के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज किए जाने और उस पर कब्जा प्राप्त करने के आदेश पारित किए हैं. AZAM Khan in trouble, Yogi government tightens screws on Johar University |  मुश्किल में आजम खान, जौहर विश्वविद्यालय पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा | Hindi  News, राष्ट्र

Advertisement

एडीएम प्रशासन रामपुर द्वारा पारित फैसला मोहम्मद आजम खान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. यह फैसला ऐसे समय आया है जब आजम खान अपने विधायक पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान के साथ पिछले 11 माह से सीतापुर जेल में बंद हैं और उन पर सत्ता परिवर्तन के बाद सौ से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें से अधिकतर में जमानत भी मिल गई है लेकिन अभी जेल से रिहाई आसान नहीं है. ऐसे में आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी की भूमि को सरकारी घोषित करने और उस पर कब्जा प्राप्त करने की कार्रवाई उनके लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है.आजम खान को एक और झटका, जौहर यूनिवर्सिटी से जमीन वापस लेने पहुंचा प्रशासन - azam  khan rampur jauhar university up govt action - AajTak

शासकीय अधिवक्ता अजय तिवारी ने बताया कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद आजम खान द्वारा साढ़े 12 एकड़ से अधिक भूमि खरीदने की अनुमति जो शासनादेश के आधार पर मांगी गई थी उनके द्वारा शासनादेश द्वारा दी गई शर्तों का पालन नहीं किया गया. इसको लेकर एक वाद एडीएम जेपी गुप्ता के न्यायालय में चल रहा था. उस पर आज फैसला आया है. जौहर ट्रस्ट की साढ़े बारह एकड़ जमीन है. उसको छोड़कर बाकी 70.005  हेक्टयर भूमि राज्य सरकार में निहित करने का आदेश एडीएम जेपी गुप्ता जी की कोर्ट ने पारित किया है. उप जिलाधिकारी सदर को यह भी आदेशित किया है कि वह नियमानुसार कब्जा प्राप्त करें और अभिलेखों में अंकन की कार्यवाही करें.

Advertisement
Advertisement

Related posts

HC में सुनवाई:-याचिकाकर्ता ने पूछा था- आम आदमी से जुर्माना वसूल रहे, नेताओं पर नरमी क्यों?

News Times 7

गुजरात में आज मतदान के दुसरे दौर मे अमीत शाह ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट

News Times 7

ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन में भारत में मारी एंट्री, दिल्ली में मिला पहला सस्पेक्टेड…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़