पश्चिम बंगाल का चुनाव आते हैं एक बार फिर से बगावती तेवर दोनों ही पार्टियों की ओर से दिखने शुरू हो गए हैं ,आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी हो चुका है !आज तड़के सुबह जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आपने काफिले के साथ डायमंड हर्बल शहर की ओर जा रहे थे तभी अचानक कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले को रोककर हमला कर दिया नड्डा की सुरक्षा में उस वक्त सेंध लग गई जब नड्डा ममता की कुर्सी हिलाने बंगाल में हैं, कोई शक नहीं कि भाजपा के सीधे निशाने पर तत्कालीन सरकार ममता बनर्जी ही है जहां आरोप यह लगे हैं कि ममता के सह: पर उनके काफिले पर हमला किया गया है! काफिले में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए एक बड़े पत्थर से उनके कार के शीशे को तोड़ते हुए अंदर उन्हें अंदर जा लगा वह इस हमले से घायल हो गयें, इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय सहित मुकुल रॉय भी घायल हुए हैं शुरू से ही रक्त रंजित रहे बंगाल की सियासत फिर से अपने रंग में आ रही है जहां हर सत्ताधारी दल पर यह आरोप विपक्ष के द्वारा लगते आया है कि सत्ताधारी दल ने हमले कराऐ हैं! अब यह मौजूदा सरकार की साजिश है या खुद को लोगों के की नजर में पाकसाफ साबित करने का तरीका इस बात में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद पता चल पाएगा वैसे अगर देखा जाए तो ना भाजपा धुली हुई है और ना टीएमसी ,नड्डा की सुरक्षा में लापरवाही पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
Attack on our @BJP4India President Hon @JPNadda ji’s convoy & @KailashOnline ji’s car is very deplorable and shameful act by @AITCofficial TMC goons!
We strongly condemn this and demand action against the guilty.Is this democracy @MamataOfficial didi❓pic.twitter.com/rvIY6ORClp
Advertisement— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 10, 2020
नड्डा बोले- मां दुर्गा की कृपा से बचा
नड्डा ने डायमंड हार्बर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग में कहा, “पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं रही और यह इनटॉलरेंस वाला राज्य बन चुका है। मां दुर्गा की कृपा से मैं यहां तक पहुंच पाया। ममता बनर्जी सरकार के दिन अब गिनती के रह गए हैं। हम इस गुंडाराज को हराएंगे।”
बंगाल भाजपा के अध्यक्ष ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी
पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी राज्य सरकार के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। घोष ने बताया कि बुधवार को नड्डा के कार्यक्रमों पुलिस मौजूद नहीं थी। राज्य सरकार की तरफ से नड्डा की सुरक्षा में चूक हुई है। बंगाल भाजपा के वाइस प्रेसिडेंट मुकुल रॉय ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।