झारखंड के हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के दरिया गांव में लूट की वारदात सामने आई है. यहां किसानों के भुगतान हेतु व्यवसाई के द्वारा लेकर जाया जा रहे पैसे की लूट हुई है. इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, इस वारदात में तीन अपराधी शामिल थे. अपराधियों ने पहले व्यवसायी को जबरन रोका और उसके कनपटी पर पिस्तौल भिड़ा कर 8 लाख रुपए समेत मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. वहीं, घटना को लेकर जब आसपास के लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग की.
इस फायरिंग में 1 एक व्यक्ति को गोली लग गई. लेकिन लूटेरे भागने में सफल रहे. हालांकि, इस दौरान लुटेरों की बाइक लोगों के कब्जे में आ गई. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है.
पुलिस बाइक के नंबर से मालिक का नाम और पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि लुटेरे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.