News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

1 दिसंबर 2020 से RTGS सहित बदल जाएंगे ये 4 नियम, जानिए- आपको क्या फायदे-नुकसान होंगे…

अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 दिसंबर 2020 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो जाएंगे. इनमें आरटीजीएस (RTGS) रेलवे और गैस सिलेंडर से जुड़े कई नियम शामिल है. गौरतलब है कि नियमों में बदलाव का सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा. चलिए जानते हैं किन नियमों में क्या होने जा रहा है बदलाव.

1.आरटीजीएस (RTGS) में बदलाव

जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर 2020 से बैंक पैसों के लेन-देन से जुड़े इस नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आरबीआई या भारतीय रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस या रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को 24x7x365 उपलब्ध कराने का ऐलान किया था. एक दिसंबर 2020 से यह नियम लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद अब आरटीजीएस (RTGS) के जरिए पूरे साल 24 घंटे पैसों को ट्रांसफर किया जा सकेगा. वर्तमान में आरटीजीएस महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी वर्किंग दिनों में सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक उपलब्ध रहता है.

Advertisement

2- प्रीमियम में कर पाएंगे बदलाव

अब 5 साल के बाद बीमाधारक प्रीमियम की रकम को भी 50 फीसदी तक घटा पाएंगे. जिसका अर्थ है कि आधी किस्त के साथ बीमाधारक पॉलिसी जारी रख पाएंगे.

3- कई नई ट्रेनें चलाई जाएंगी

Advertisement

1 दिसंबर 2020 से भारतीय रेलवे कई नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. कोरोना काल में रेलेव द्वारा कई बार नई स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है. इसी कड़ी में 1 दिसंबर से भी कुछ नई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन नई ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल दोनों शामिल हैं. बता दें कि दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत ही चलाया जाएगा. 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुंबई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन हर दिन चलाई जाएंगी.

4-रसोई गैस की कीमत में होगा बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडरों के दामों की समीक्षा की जाती है और दाम घटाए या बढ़ाए जाते हैं या स्थिर रहते हैं. 1 दिसंबर 2020 को भी देशभर में रसोई गैस के दामों में बदलाव किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

PM मोदी और शाह पूर्वांचल से करेंगे UP को साधने की कोशिस, चुनावी सौगात देकर लुभाने की होगी कोशिस

News Times 7

एलआईसी में निकली 9000 से अधिक वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

News Times 7

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम का हुआ ऐलान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़