निर्देशक ओम राउत की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को थियेटर में रिलीज होगी। कुछ देर पहले ही फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है।
ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की चर्चाएं अगस्त के महीने से ही हो रही हैं। उन्होंने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ अपनी इस फिल्म की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक प्रभास इस फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जबकि, ओम ने फिल्म में लंकापति रावण का किरदार निभाने के लिए अभिनेता सैफ अली खान का चयन किया है। इसी बीच खबरें आईं कि अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे और वह इसमें भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे। लेकिन बाद में इस खबर पर विराम लग गया।
इससे पहले फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि फिल्म में सैफ को इस पौराणिक कथा के मुख्य खलनायक की ऐसी भूमिका के लिए लिया गया है जो दुष्ट, क्रूर और खतरनाक है। फिल्म निर्माताओं ने इस बयान में सैफ अली खान के चरित्र का नाम बताने से परहेज किया है लेकिन ये अब सर्वविदित हो चुका है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ भगवान राम की कहानी है और राम की कहानी का मुख्य खलनायक रावण ही था।
लोगों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि फिल्म में सीता और लक्ष्मण के चरित्र कौन से कलाकार निभाएंगे। फिल्म का हिस्सा बनने पर सैफ अली खान कहते हैं, ‘ओमी दादा के साथ फिर से काम करने के विचार से ही मैं बहुत रोमांचित हूं। उनका तकनीकी ज्ञान और उनका विशाल दृष्टिकोण उनके सिनेमा को सुंदर बनाता है। तानाजी की कहानी को उन्होंने एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया था। अब मैं प्रभास के साथ पर्दे पर भिड़ने को तैयार होने की तैयारी शुरू कर रहा हूं।’
थ्री डी में बन रही इस फिल्म को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज करने के लिए तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी डब किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज की जाएगी। दावे किए जा रहे हैं कि ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म होने जा रही है।