News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़मनोरंजन

साउथ के सुपर स्टार प्रभास दिखेंगे राम और रावण के अवतार मे सैफ रिलीज हो रही है आदिपुरूष

निर्देशक ओम राउत की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को थियेटर में रिलीज होगी। कुछ देर पहले ही फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है।Update on Prabhas 'Adipurush' movie! - Trending news | DailyHunt

ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की चर्चाएं अगस्त के महीने से ही हो रही हैं। उन्होंने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ अपनी इस फिल्म की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक प्रभास इस फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जबकि, ओम ने फिल्म में लंकापति रावण का किरदार निभाने के लिए अभिनेता सैफ अली खान का चयन किया है। इसी बीच खबरें आईं कि अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे और वह इसमें भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे। लेकिन बाद में इस खबर पर विराम लग गया।अजय देवगन

इससे पहले फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि फिल्म में सैफ को इस पौराणिक कथा के मुख्य खलनायक की ऐसी भूमिका के लिए लिया गया है जो दुष्ट, क्रूर और खतरनाक है। फिल्म निर्माताओं ने इस बयान में सैफ अली खान के चरित्र का नाम बताने से परहेज किया है लेकिन ये अब सर्वविदित हो चुका है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ भगवान राम की कहानी है और राम की कहानी का मुख्य खलनायक रावण ही था।Adipurush First Look: Fans' wait is over, Prabhas releases poster of his  film

Advertisement

लोगों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि फिल्म में सीता और लक्ष्मण के चरित्र कौन से कलाकार निभाएंगे। फिल्म का हिस्सा बनने पर सैफ अली खान कहते हैं, ‘ओमी दादा के साथ फिर से काम करने के विचार से ही मैं बहुत रोमांचित हूं। उनका तकनीकी ज्ञान और उनका विशाल दृष्टिकोण उनके सिनेमा को सुंदर बनाता है। तानाजी की कहानी को उन्होंने एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया था। अब मैं प्रभास के साथ पर्दे पर भिड़ने को तैयार होने की तैयारी शुरू कर रहा हूं।’Prabhas Adipurush New Look | Prabhas Adipurush Details | Prabhas Adipurush  Upsates | Adipurush - YouTube

थ्री डी में बन रही इस फिल्म को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज करने के लिए तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी डब किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज की जाएगी। दावे किए जा रहे हैं कि ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म होने जा रही है।

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

6 फरवरी को गया में लगेगा रोजगार मेला, 1500 पदों पर होगी भर्ती

News Times 7

टेरर मॉड्यूल मामले में पीएफआई संरक्षक अतहर परवेज के घर एनआईए की छापेमारी

News Times 7

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की रैली कराने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की मांग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़