-
महबूबा के गैरजिम्मेदराना बयान
-
भाजपा ने मचाया कोहराम
-
धारा 370 हटाने की मांग
-
जम्मू कश्मीर मे विपक्ष हुए गोलबंद
पीडीपी नेता मुफ्ती के झंडे न उठाने के बयान पर भाजपा ने जम्मू कश्मीर में घमासान मचा रखा है, आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीनगर के प्रसिद्ध लालचौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश की गयी थी पर पुलिस ने उन्हें हिरासत मे लिया, पुलिस के हिरासत मे आने के बाद भाजपा ने उन्हें अपना सद्स्य मानने से इनकार कर दिया और बताया की आफिसीयली तिरंगा यात्रा की सूचना प्रशासन को दी गयी है, इधर मुफ्ती के कार्यालय पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा फहरा भारत माता की जय के नारे लगाये गये!
#WATCH: Bharatiya Janata Party (BJP) workers hoist the national flag at Peoples Democratic Party (PDP) office in Jammu. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/wCCYpzCDhA
— ANI (@ANI) October 26, 2020
Advertisement
पीडीपी प्रमुख के देशविरोधी बयान पर भाजपा ने पुरे विपक्ष के लिए मोर्चा खोल दिया है, हर जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं द्बारा तिरंगा फहरा, भारत माता की जयघोष के नारे लगाते रहें!
महबूबा मुफ्ती ने कहा था, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी. जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे. मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे. वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है. उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है.’
गौरतलब है की पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती हाल मे ही नजरबंदी से आजाद हुई है और निकलते ही गैरजिम्मेदाराना बयान ने जम्मू कश्मीर की राजनीति ने कोहराम मचा दिया है, पीडीपी , नेशनल कनफ्रेंस समेत कई पार्टियों के नेता और पार्टी प्रमुख ने धारा370को वापस लाने की मांग कर रही हैं!