यूट्यूब पर बढ़े Dislikes तो BJP ने छिपाया ऑप्शन!
यूजर्स की शिकायत, ट्विटर पर भी ट्रेंड में रहा पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम 6 बजे देश को संबोधित करते हुए Covid-19 को लेकर लापरवाही नहीं बरतने का अनुरोध किया और सावधान रहने की गुजारिश की। महामारी को लेकर प्रतिक्रिया कैसी भी मिल रही हो, यूट्यूब चैनल के वीडियोज़ पर मिल रहे ‘Dislike’ का जिन्न नरेंद्र मोदी और बीजेपी का पीछा छोड़ता नहीं दिखाई दे रहा है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर 6 बजे से पीएम के भाषण का प्रसारण शुरू हुआ। लेकिन यूजर्स की शिकायत के अनुसार वीडियो पर लाइक की तुलना में डिसलाइक अधिक मिलते ही सभी वीडियो पर लाइक-डिसलाइक ऑप्शन ही बंद कर दिया गया। ट्विटर पर भी यह मामला ट्रेंड करता रहा।
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन 12 मिनट का था। इसके लाइव प्रसारण वाले वीडियो पर तेजी से डिसलाइक किया जाने लगा। इसे देखते हुए ऑप्शन ही हटा लिया गया। इसके बाद भाषण के क्लिप्स के तीन और वीडियो अपलोड किए गए। इन तीनों पर डिसलाइक कहीं अधिक है।
ट्विटर पर ट्रेंड में रहा मामला
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी मोदी के भाषण का डिसलाइक ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर #Dislike और #BoycottModiBhasan ट्रेंड करता रहा। हालांकि दूसरी तरफ समर्थकों की तरफ से #Bharat_With_Modi भी चलाया गया
मन की बात में मिले थे वीडियो पर डिसलाइक
गौरतलब है कि 30 अगस्त को पीएम के ‘मन की बात कार्यक्रम’ के वीडियो को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिलना देश में चर्चा का विषय बन गया था। पीएम ने कोरोना काल में देश को संबोधित करते हुए खिलौनों और मोबाइल गेम्स के मामले में आत्मनिर्भर बनने की बात भी कही थी। लेकिन परीक्षाओं के टलने और बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने विरोध के तौर पर यूट्यूब वीडियोज के डिसलाइक का कैम्पेन चलाया था।