News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

राजनीतिक मजबूरी मे प्रधानमंत्री मोदी से नितीश कुमार ने की मुलाकात पर जानिए क्यों?

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली. बिहार में 28 जनवरी को महागठबंधन छोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने के बाद नीतीश ने पहली बार दिल्ली में पीएम मोदी के साथ बैठक की.

नीतीश सरकार को 12 फरवरी को विश्वास मत का सामना करना है, जिससे केवल पांच दिन पहले दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हुई है. नीतीश के राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने की उम्मीद है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. जदयू सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के शीर्ष नेताओं से नीतीश की मुलाकात के दौरान राज्य में राज्यसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. बिहार में राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. इन छह सीटों में से दो पर वर्तमान में जदयू का कब्जा है, जबकि दो राजद के खाते में हैं

Advertisement

जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और वरिष्ठ नेता अनिल हेगड़े राज्यसभा के सदस्य हैं, वहीं राजद की दो सीट मनोज कुमार झा और मीसा भारती के पास है. एक सीट भाजपा के सुशील कुमार मोदी के पास है, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं और एक सीट कांग्रेस के पास है, जो पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पास है. राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होने वाला है

Advertisement

Related posts

कश्मीर के ञाल बस स्टैंड मे आतंकीयो का हमला ,आठ नागरिक घायल

News Times 7

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को ओमप्रकाश राजभर द्वारा समर्थन दिए जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया

News Times 7

प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर बड़ा हमला कहा – विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़