News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी पर बोले बाबा रामदेव -पतंजलि कभी झूठा प्रचार नहीं करता, हमारे खिलाफ साजिश

नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा पतंजलि (Patanjali) को फटकार लगाते हुए गलत प्रचार नहीं करने की हिदायत देने की खबरें सामने आने के बाद अब इसपर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev)का बयान भी सामने आया है. रामदेव ने साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ डॉक्टरों ने एक समूह बनाया है जो लगातार योग, और आयुर्वेद के खिलाफ प्रचार करता है. अगर हम झूठे हैं, तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगााया जाए. अगर हमने गलती की है तो हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं

योग गुरु स्वामी रामदेव का कहना है, ”कल से अलग-अलग मीडिया साइट्स पर एक खबर वायरल हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप गलत प्रचार करेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा. हम SC का सम्मान करते हैं लेकिन हम कोई गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं. कुछ डॉक्टरों ने एक समूह बनाया है जो लगातार योग, आयुर्वेद आदि के खिलाफ प्रचार करता है

बाबा रामदेव ने कहा, ‘अगर हम झूठे हैं, तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएं, और हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हूं लेकिन अगर हम झूठे नहीं हैं, तो उन लोगों को दंडित करें जो वास्तव में झूठा प्रचार कर रहे हैं. पिछले 5 वर्षों से रामदेव और पतंजलि को निशाना बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है

Advertisement

IMA ने लगाई थी याचिका
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की याचिका पर सुनवाई करते हुए पतंजलि के खिलाफ मौखिक टिप्पणी में कहा, ‘पतंजलि आयुर्वेद के ऐसे सभी झूठे और भ्रामक विज्ञापनों को तुरंत रोकना होगा. अदालत ऐसे किसी भी उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लेगी

पतंजलि से मांगा गया जवाब
आईएमए की याचिका पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष मंत्रालय और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को नोटिस जारी किया था. संक्षिप्त सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने पतंजलि आयुर्वेद से कहा कि वह चिकित्सा की आधुनिक पद्धतियों के खिलाफ भ्रामक दावे और विज्ञापन प्रकाशित न करें

Advertisement
Advertisement

Related posts

1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के खास सिक्के हुए जारी ,

News Times 7

राम मंदिर निर्माण के लिए 1511 करोड़ की धनराशि अब तक हुई जमा, देश में डेढ़ लाख टोलिया कर रही हैं धन संग्रह

News Times 7

किसान आदोंलन -तारिख पे तारिख पर नही बन रही बात, फिर अगले तारिख का इंतजार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़