News Times 7
आतंकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सेना के साथ एनकाउंटर में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा कमांडर उजैर खान

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सरगना उजैर खान (Uzair Khan) कोकेरनाग में मारा गया है. एडीजीपी विजय कुमार (ADGP Kashmir Vijay Kumar) ने कहा कि आतंकी सरगना उजैर की मौत हो चुकी है और उसकी बॉडी भी मिल गई है. एक और टेररिस्ट की डेड बॉडी दिख रही है. टेररिस्ट का हथियार भी मिला है, सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के बारे में कश्मीर पुलिस के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि ‘तलाशी अभियान अभी जारी रहेगा क्योंकि कई इलाके अभी भी बचे हुए हैं. हम जनता से अपील करेंगे कि वे वहां न जाएं.’

एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि ‘हमारे पास 2-3 आतंकवादियों के बारे में जानकारी थी. संभव है कि हमें तीसरा शव कहीं मिल जाए. इसलिए हम तलाशी अभियान पूरा करेंगे. हमने लश्कर कमांडर का शव ढूंढ लिया और उसे हासिल कर लिया गया है. हम एक और शव भी देख सकते हैं. हम तीसरे शव की तलाश कर रहे हैं.’ विजय कुमार ने कहा कि हम आतंकियों की और भी जगहें ढूंढेंगे और उसे नष्ट कर देंगे. उजैर खान की मौत के साथ ही सात दिनों तक चली मुठभेड़ खत्म हो गई है. उजैर अहमद खान (28साल) अनंतनाग के नागम कोकरनाग का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह 26 जुलाई 2022 से लापता था. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि उजैर के साथ दो विदेशी आतंकवादी भी मुठभेड़ के वक्त मौजूद थे.

सेना ने मुठभेड़ की जगह से एक जले हुए शव के डीएनए नमूने एकत्र किए हैं. सेना का मानना है कि यह किसी सैन्यकर्मी का हो सकता है, जिसकी पहचान प्रदीप के रूप में हुई है. इससे सुरक्षाबलों के हताहतों की संख्या चार हो गई है. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 अधिकारी, एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी शहीद हो गए. सेना ने अनंतनाग मुठभेड़ के ऑपरेशन को 7वें दिन खत्म किया. एक सैनिक का शव सोमवार शाम को बरामद किया गया था. हालांकि माना जा रहा है कि दो-तीन आतंकवादी अभी भी इलाके में फंसे हो सकते हैं. उनको पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

दुकानदार ने बेचा चाइनीज इलेक्ट्रिक सामान तो होगी जेल, 2 लाख का जुर्माना भी, नया नियम लागू

News Times 7

3 बैंक रिजर्व बैंक के प्रतिबंध वाले नियमों से आ सकते हैं बाहर…..

News Times 7

रामपुर से सांसद और अखिलेश के करीबी आजम खान भी छोड़ सकते है अखिलेश का साथ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़