News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कर्नाटक में एक नई राजनीतिक पारी खेलने को तैयार भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी ने बनाई अपनी पार्टी, अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मंत्री एवं खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी ने रविवार को ‘‘कल्याण राज्य प्रगति पक्ष’’ नाम के एक नये राजनीतिक दल की घोषणा की. इसके साथ ही, अवैध खनन मामले में आरोपी नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अपना दो दशक पुराना नाता तोड़ लिया. बेल्लारी जिले के बाहर से कर्नाटक की चुनावी राजनीति में फिर से प्रवेश करते हुए उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह कोप्पल जिले के गंगावती से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘आज मैं कल्याण राज्य प्रगति पक्ष की घोषणा कर रहा हूं. जो मेरी अपनी सोच के साथ, बासवन्ना (12वीं शताब्दी के समाज सुधारक) की सोच के साथ, धर्म और जाति के नाम पर विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आने वाले दिनों में वह पार्टी को संगठित करने और लोगों के साथ अपने विचार साझा करने के लिए राज्य भर में यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने जीवन में अब तक किसी भी नयी पहल में कभी असफल नहीं हुआ. मैं उनमें से हूं जिसने कभी हार नहीं मानी. इसलिए कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के साथ लोगों के बीच जाकर मैं उनका आशीर्वाद पाने को लेकर आश्वस्त हूं और भविष्य में कर्नाटक के कल्याणकारी राज्य बनने में कोई संदेह नहीं है.’ पिछले (2018 के) राज्य विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि ‘भाजपा का जनार्दन रेड्डी से कोई लेना-देना नहीं है

Advertisement
Advertisement

Related posts

BSNL खोलेगी नौकरी का पिटारा 11705 पदों पर जल्दी ही होंगी भर्तियां

News Times 7

ऋतुराज गायकवाड़ ने टी20 इंटरनेशनल करियर का जड़ा पहला शतक

News Times 7

वाहन निर्माता कंपनियों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हिदायत ,वाहनों में करें स्वदेशी कलपुर्जों का इस्तेमाल, नहीं तो बढ़ा देंगे आयात शुल्क

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़