News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में कोहरे के चलते हुआ एक बड़ा हादसा

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां कोहरे की वजह से कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी है. यह घटना NH 28 पीपराकोठी के मुर्दाचक गांव के समीप हुई है. घटना में कार सवार  9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल पहुंचाया गया हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक की जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना में कार में सवार नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच कोहरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक खलासी फरार हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पीपराकोठी थाना पुलिस पहुंच गई है

बताया जाता है कि जिले के घोड़ासहन से एक ही परिवार के 8 लोग एक अर्टिगा कार पर सवार होकर गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. ठण्ड के कारण हाइवे पर कोहरा इतना था कि सामने कुछ दिखना मुश्किल था. इस बीच ट्रक और कार में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें यह बड़ी घटना घटित हो गई है. बहरहाल, पुलिस सूचना के बहुत देर बाद मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मोतिहारी शहर के एक निजी अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा हैं

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

बिहार में विधायकों के जोड़-तोड़ का सिलसिला शुरू, सीएम नीतीश से मिल चुके हैं बसपा, लोजपा और AIMIM के विधायक

News Times 7

बंद पड़ी हुई 100 सरकारी संपत्तियों को बेचकर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

News Times 7

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने महंगाई में दिया बढ़ती बिजली बिल का झटका

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़