News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सासंद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा -लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर गर्व

पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा है और अब उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दी है. जाहिर है एक संतान का अपने पिता के लिए इतना प्रेम व स्नेह होना प्रशंसनीय है. ऐसे में रोहिणी आचार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया में तो ‘बेटी पर गर्व’ की बात लिखते हुए हजारों पोस्ट किए जा रहे हैं. यहां तक कि लालू यादव के राजनीतिक रूप से धुर विरोधी लोग भी लालू यादव की बेटी रोहिणी की प्रशंसा करने में कोई हिचक नहीं कर रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व भाजपा के नेता गिरिरिराज सिंह ने भी ‘गर्व’ वाला पोस्ट किया है

गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में लिखा- ‘बेटी हो तो रोहिणी आचार्या जैसी. गर्व है आप पर…आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए’ गिरिराज सिंह का यह बयान चर्चा में है

बता दें कि सिंगापुर में रोहिणी की किडनी निकाल कर लालू प्रसाद के शरीर में डाली गई तो लोगों ने रोहिणी के बारे में लिखा- “बेटी ने मां की भूमिका अदा की” बिहार के यूजर्स के बीच सोशल मीडिया में रोहिणी से ज्यादा किसी की चर्चा नहीं. यहां तक कि मुख्य विपक्षी दल और बिहार में अरसे से लालू प्रसाद के खिलाफ राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी के भी नेताओं ने एक सुर में रोहिणी की बड़ाई की. कुछ नेताओं ने यह भी लिखा कि बेटा भले लालू प्रसाद जैसा न हो, लेकिन बेटी रोहिणी जैसी जरूर हो

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

News Times 7

प्रभु श्रीराम लला को 1.22 करोड़ का इनकम टैक्स का नोटिस, जानें पूरा मामला

News Times 7

नहीं खुलेंगे जुलाई 2021 तक दिल्ली के स्कूल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़