News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

जुता खोजने के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में दर्ज हुआ मामला, ढूंढने में जुटी दो राज्यों की पुलिस

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में पिछले दिनों दर्ज एक जोड़ा जूता चोरी की प्राथमिकी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. सीतामढ़ी के राहुल कुमार झा ने मुजफ्फरपुर रेल थाने में यूके 7 नंबर के एक जोड़ा ब्रांडेड जूता चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मुजफ्फरपुर रेलवे थाने को राहुल ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान जब उसने मुरादाबाद स्टेशन पर सीट के नीचे अपना जूता ढूंढा तो जूता गायब था. राहुल के अनुसार यह मामला मुरादाबाद का है, इसलिए मुजफ्फरपुर रेलवे थाने ने प्राथमिकी दर्ज कर के इसे मुरादाबाद रेलवे थाने को भेज दिया

आमतौर पर लोग गायब हुई छोटी-मोटी चीजों की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराते. लेकिन सीतामढ़ी के राहुल कुमार झा का यह कदम दिलचस्प है. राहुल झा जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 की बोगी नंबर बी-4 की 51 नंबर सीट पर अंबाला स्टेशन से यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनका जूता चोरी हो गया. तब उन्होंने इस घटना को लेकर मुजफ्फरपुर रेलवे थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराई.

जीरो एफआईआर

मुजफ्फरपुर रेलवे थाना प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि यात्री राहुल कुमार झा ने थाने में जूता चोरी का आवेदन दिया है. उस आवेदन के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के अंतर्गत वाले थाने में मामला भेज दिया गया है मुजफ्फरपुर रेलवे थाना प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि यात्री राहुल कुमार झा ने थाने में जूता चोरी का आवेदन दिया है. उस आवेदन के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के अंतर्गत वाले थाने में मामला भेज दिया गया है

Advertisement

राहुल ने बताया कि 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर आने के लिए स्पेशल ट्रेन पकड़ा. यूपी के मुरादाबाद से ट्रेन चलने के कुछ देर बाद नींद खुली, तो देखा कि बर्थ के नीचे रखा जूता गायब है. इसके बाद इसकी शिकायत रेल मदद ऐप पर की. फिर रेल थाना मुजफ्फरपुर का रेफरेंस देते हुए मुरादाबाद में सनहा दर्ज कराया. रेल थाना पुलिस के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने कहा कि यात्री राहुल कुमार झा की ओर से मुरादाबाद में दर्ज सनहा के आधार पर मुजफ्फरपुर में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई है. यात्री के चोरी गए जूता को ढूढने व चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

वाहन निर्माता कंपनियों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हिदायत ,वाहनों में करें स्वदेशी कलपुर्जों का इस्तेमाल, नहीं तो बढ़ा देंगे आयात शुल्क

News Times 7

अखिलेश यादव की मांग- JEE-NEET खरीदे हुए MLA जितना छात्रों का ख्याल रखे BJP

News Times 7

चिदंबरम ने पूछा-PM Cares फंड में 5 दिन में आए 3,076 करोड़ – डोनर्स के नाम उजागर करने में डर क्यों?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़