News Times 7
Other

देश के नए 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाया देश को भरोसा कहा शब्दों से नहीं काम से दिलाऊंगा देश को भरोसा

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को देश के 50वें मुख्‍य न्‍यायाधीश पद की शपथ ली. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जस्टिस यूयू ललित के रिटायर होने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने उनका स्‍थान लिया है

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बतौर सुप्रीम कोर्ट न्‍यायाधीश कई महत्‍वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे हैं. उनके सीजेआई बनने के बाद उनसे काफी उम्‍मीदें है. उनके पिता भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश रह चुके हैं.

देश के नए मुख्‍य न्‍यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह अपने काम से देश के लोगों को न्‍यायपालिका के प्रति भरोसा दिलाएंगे, सिर्फ शब्‍दों से नहीं. सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि तकनीकी रिफॉर्म हो या रजिस्‍ट्री रिफॉर्म हो या फिर न्‍यायिक रिफॉम हो सभी में आम नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी

Advertisement

मुख्‍य न्‍यायाधीश पद की शपथ लेने के बाद सीजेआई जस्टिस डीवाई चंदचूड़ सुप्रीम कोर्ट में स्थित महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि आम आदमी की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है

Advertisement

Related posts

Cops take seized SUV for joyride; owner tracks car, locks them inside for 3 hrs

Admin

पायलट गुट भी हुआ गहलोत के लिए मुखर,कहा ,राजस्थान के सुप्रीम गहलोत ,उन्हें CM रखा जाता है तो भी हम उनके साथ हैं

News Times 7

संकट के समय शुतुरमुर्ग बनी मोदी सरकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़