News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

गोपालगंज विधानसभा का उपचुनाव में राजद और बसपा आमने सामने ,तेजस्वी की मामी.इंदिरा उतरी विपक्ष में

गोपालगंज.  गोपालगंज विधानसभा का उपचुनाव रोचक होता जा रहा है. आज पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव ने बसपा (बहुजन समाज पार्टी) से नामांकन किया है. इंदिरा यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सरहज हैं और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी. इंदिरा यादव ने नामांकन के बाद लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर एक बयान देकर भाजपा और महागठबंधन प्रत्याशियों के चुनावी समीकरण को ही बदल दिया.गोपालगंज उपचुनाव के लिए राजद ने मोहन प्रसाद गुप्ता को बनाया महागठबंधन का उम्मीदवार, जानिये कौन हैं? - mohan prasad gupta rjd candidate of grand alliance for gopalganj by ...

इंदिरा यादव ने कहा कि गोपालगंज में विकास चुनाव का मुद्दा होगा और नामांकन करने के बाद बड़े जीजी जी और दीदी से आशीर्वाद लेंगे. यानी इंदिरा ने देवी अपने जीजा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से आशीर्वाद मांगा हैं. उनसे जब पूछा गया कि ‘मामी का आशीर्वाद भांजा तेजस्वी यादव पर होगा या नहीं? तो उन्होंने कन्नी काटते हुए कुछ नहीं बोला और कहा कि ये बाद ही बात हैBJP ने चला अपना ये वाला दांव, RJD ने उतारी पूरी 'फौज'

17 सालों से भाजपा के कब्जे में है गोपालगंज सीट 

Advertisement

गोपालगंज में महागठबंधन से राजद ने व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है. तेजस्वी यादव का यह गृह जिला है. गोपालगंज का सीट भाजपा के कब्जे में पिछले 17 सालों से है. लिहाजा राजद इस सीट पर अपना कब्जा जमाना चाहती है. यही वजह है कि इस बार राजद ने वैश्य समाज से आनेवाले मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों की माने तो तेजस्वी यादव चार दिन गोपालगंज में चुनावी रैली करेंगे. तेजस्वी यादव को अपनी मामी इंदिरा देवी से ही चुनौती मिल रही है. ऐसे में जब तेजस्वी यादव के मामला पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव से पूछा किया गया मामा का आशीर्वाद भांजा पर है या नहीं, तो उनका जवाब था-चुनाव में जब जायज है.

राजद प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन 

इधर, भाजपा ने लगातार चार बार से विधायक और एक बार सहकारिता मंत्री रह चुके दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. कुसुम देवी नामांकन कर चुकीं हैं और लगातार जनसंपर्क कर रहीं हैं. वहीं राजद के प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता कल यानी 13 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. गोपालगंज में तीन नवंबर को उप चुनाव का मतदाना होना है और छह नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना के नए वेर‍िएंट ओम‍िक्रॉन ने बढ़ाई दिल्ली सरकार की च‍िंता ,आज हाईलेवल मीट‍िंग चर्चा

News Times 7

असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने राज्य के मुसलमानों को नसीहत ,जानिये क्या कह दिया ?

News Times 7

पश्चिम -बंगाल में लगा तीन दिन का लॉकडाउन, 19 कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना के प्रभाव में आ रहा है देश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़