News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दहेज हत्या में मारी गई सीतामढ़ी की महिला नेपाल में मिली जिंदा, जेल में बंद पति ने ली चैन की सांस

डुमरिया. सीतामढ़ी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिस पत्नी की हत्या मामले में एक पति जेल में बंद है वह नेपाल में जीवित मिली है. यह मामला सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के परीगामा गांव का है.

दहेज हत्या के मामले का आरोपी पति शशि कुमार फिलहाल जेल में बंद है. इस बीच पुलिस ने शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी को उसके मायके से बरामद कर सबको चौंका देने वाला काम किया है. बताया जा रहा है कि दहेज के लिए जलाकर मार डालने के आरोप में पति शशि कुमार 6 महीने से जेल में बंद है. पुलिस की छानबीन में शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी अपने मायके में सुरक्षित मिल गई. पुलिस ने उसे स्थानीय न्यायालय में पेश किया. जहां उसका इकबालिया बयान दर्ज हुआ.OMG News: सीतामढ़ी में मारी गई महिला नेपाल में मिली जिंदा, जेल में बंद पति  ने ली चैन की सांस - husband is in jail for killing wife police recovered  her alive

इस संबंध में थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला थाना क्षेत्र के परीगामा गांव का है. स्थानीय निवासी शशि कुमार अपनी पत्नी हीरा देवी की हत्या मामले में जेल में बंद है. 7 महीने पहले नेपाल के महोत्तरी जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के वॉर्ड 5 में रहनेवाले विनोद नायक ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि उनकी बेटी हीरा देवी को ससुरालियों ने जलाकर मार डाला है. उसने अपने दामाद शशि कुमार, उनके भाई संजय महतो और सास सुमित्रा देवी पर दहेज के लिए बेटी हीरा देवी की हत्या करने का आरोप लगाया था. शिकायत में यह भी बताया गया था कि हीरा देवी के शव को उनलोगों ने जला दिया है.Sitamarhi Murder: ससुराल में मारी गई महिला नेपाल में मिली जिंदा, पत्नी के  मर्डर केस में 6 महीने से जेल में बंद है पति -

Advertisement

दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. इधर जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी जीवित है, तो सभी भौंचक्क रह गए. पुलिस ने हीरा देवी को उसके मायके नेपाल से बरामद कर लिया. महिला के परिजनों ने अब पुलिस को बताया कि बाहर से कमा कर लौटने के दौरान हीरा देवी को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उसके पति शशि कुमार ने छोड़ दिया था. महिला अपनी सूझबूझ से परिजनों के पास नेपाल पहुंच गई. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है. दोनों से एक साल का एक बेटा भी है.

Advertisement

Related posts

EV: इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की टेंशन होगी दूर, HPCL के हर पेट्रोल पंपों में लगेंगे ईवी फास्ट चार्जर

News Times 7

पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने फेरा आप के सपनो पर पानी ,किसानों को दी सौगात, बिजली और पानी के बिल किए माफ

News Times 7

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए को लेकर दिया बड़ा बयान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़