News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के शखेपुरा जिले से जेडीयू नेता के घर मिला हथियार-और कारतूस का जखीरा,पूर्व में रह चूका मुखिया

शेखपुरा. बड़ी खबर बिहार के शखेपुरा जिले से है जहां जेडीयू के एक नेता के घर से पुलिस को हथियार-कारतूस का जखीरा मिला है. पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना पर छापेमारी की जिसमें काफी संख्या में पिस्टल, सवा सौ जिंदा कारतूस, 4 लाख रूपया नगद पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कौशल महतो और उसका बेटा शिव विभूति को गिरफ्तार कर लिया है.

जदयू नेता के घर मिले हथियार को तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है. जिले के एसपी प्रेस वार्ता में पूरी घटना पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि आरोपी जदयू नेता पूर्व में मुखिया भी रहा है. कौशल महतो जदयू का सक्रिय कार्यकर्ता भी है और बिहार के कई मंत्री से उसके मधुर रिश्ते भी होने की बात कही जा रही है. जदयू नेता की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है. कहा जा रहा है की पिता-पुत्र दोनों हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं.शेखपुरा: जेडीयू नेता के घर हथियार का जखीरा बरामद, पूर्व में रह चुका है  मुखिया - Live Cities

पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है, हालांकि पुलिस अभी इस बिंदु पर कुछ भी साफ-साफ नहीं कह रही है. सूत्रों ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर का निर्मित पिस्टल और रायफल काफी संख्या में जदयू नेता के घर पर बिक्री के लिए लाया गया है. कुछ हथियार की बिक्री भी हो चुकी है. इसी दौरान पुलिस ने रेड की.Bihar: JDU नेता के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, पूर्व में रह चुका है  मुखिया - shekhpura police recovered arms and bullet during raid at jdu  leader bramk – News18 हिंदी

Advertisement

पुलिस की टेक्निकल टीम और चार थाना की पुलिस  इसी आधार छापेमारी की जिसमें काफी संख्या में पिस्टल देख कर पुलिस दंग रह गई. जेडीयू नेता के घर से गोलियां भी बरामद हुई हैं, साथ ही 4 लाख रुपया भी बरामद किया गया है. पुलिस जदयू नेता के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. सूत्रों ने कि मानें तो इस प्रकरण में कई लोगों के चेहरे बेनकाब होने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

Related posts

लाल किले के गुंबज पर झंडा फहराने वाला दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने का आरोप, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सनी देओल के साथ तस्वीरें हुई वायरल

News Times 7

कांग्रेस ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन ,तेजस्‍वी, चिराग और मुकेश सहनी भी पहुंचे

News Times 7

भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़