News Times 7
Other

किसान संगठनों के प्रदर्शन से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत हिरासत में

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर कल होने वाले किसान संगठनों के प्रदर्शन से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया गया है. बताया जा रहा है कि वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर कल होने वाले किसान संगठनों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आ रहे थे. वहीं इस प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं. दरअसल सोमवार को किसानों ने यहां प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसके लिए वे कल राष्ट्रीय राजधानी पहुंचना शुरू कर देंगे.छवि

राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने मधु विहार थाने में रखा है. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा. #ना रुकेंगे #ना थकेंगे #ना झुकेंगे

इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 अगस्त से यूपी के लखीमपुर-खीरी मामले को लेकर 75 घंटे का धरना-प्रदर्शन शुरू किया है जिसमें उन्होंने अपनी लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग की है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इस प्रदर्शन में भी शामिल हुए. दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

IDBI सहित 4 सरकारी बैंकों को बेचेगी मोदी सरकार!

News Times 7

पश्चिम की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘गति’, 24 नवंबर को लैंडफॉल की आशंका- इन राज्यों को खतरा…

News Times 7

Tottenham’s Eric Dier climbs into crowd to confront fan

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़