News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के मामले में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

गोड्डा. झारखंड के सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के मामले में शिक्षा विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है. पहले तो शिक्षा विभाग ने इस बारे में संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था, वहीं अब राज्य के स्कूलों में शुक्रवार की जगह रविवार को ही छुट्टी देने का निर्देश दिया. दरअसल शिक्षा विभाग ने गोड्डा जिले के 88 ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी की है, जहां अब से शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी.

शिक्षा विभाग ने जिले के वैसे 88 उर्दू स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अभी आज से ही शुक्रवार को भी स्कूल खुले रखेंगे. बता दें, जिले में 88 स्कूल ऐसे थे सरकारी नियमों को दरकिनार कर रविवार की जगह शुक्रवार को स्कूल बंद कर रहे थे. इसी मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में और संबंधित स्कूलों रविवार को करने का आदेश दिया.स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 CRP को हटाने की अनुशंसा - jharkhand education department big action on friday holiday in schools ...

इन प्रखंडों के स्कूलों के लिए निर्देश जारी 
बता दें, गोड्डा में सबसे अधिक बसंतराय और महागामा प्रखंड में वैसे स्कूल थे जहां शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. यहां उर्दू नहीं होने के बाबजूद शुक्रवार की छुट्टी होती थी. अब इन स्कूलो को निर्देश मिले हैं कि शुक्रवार को मध्यान भोजन भी बनवाया जाए

Advertisement

अगर प्रखंडवार बात करें तो महागामा में 53, बसंतराय में 29, पथरगामा में 3, बोआरीजोर में 1 स्कूल ऐसा है जहां अब से शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी.Ranchi Chandve Hindi Vidyalaya Has A Holiday On Friday Notice Issued

बच्चे न भी आएं तो भी शिक्षक का आना अनिवार्य 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी से उन स्कूलो के लिस्ट की मांग की गई थी, जहां नियमों की अनदेखी की जा रही थी. इसके बाद गुरुवार को  शिक्षा पदाधिकारी ने चिट्ठी जारी कर सभी प्रखण्ड प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि स्कूल में सख्ती के साथ नियम मनवाए जाएं और शुक्रवार की छुट्टी रद्द की जाए. वहीं विभाग के सूत्र बताते हैं कि पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया हैं कि अगर शुक्रवार को बच्चे स्कूल नहीं भी आए तो भी शिक्षक को स्कूल आना अनिवार्य हैं.

Advertisement

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत पर सुनवाई 4 अक्टूबर तक के लिए टाल दी

News Times 7

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए घर वापसी के संकेत

News Times 7

500 करोड़ रुपए खर्च कर के नितीश सरकार कराएगी जाति आधारित जनगणना,सरकार जानेगी आपकी हैसियत भी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़