News Times 7
अध्यात्मटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों के साथ मंगलवार को गंगोत्री धाम के खुले कपाट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी के दौरान गंगोत्री धाम के कपाटोद्घाटन हुए ,कपाट खुलने के साथ ही धाम में सबसे पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से कराई गई। कपाटोद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगी।

कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल के बाद चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है। वर्ष 2020 व 2021 में चारधामों के कपाट खुलने से पहले कोरोना की पहली व दूसरी लहर में संक्रमण चरम पर था। जिससे कपाट खुलने के बाद भी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं के बिना सन्नाटा था। लेकिन इस बार भक्तों में भी चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह है।हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों के साथ खुले गंगोत्री धाम के कपाट, पीएम  मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

सरकार को भी इस बार चारधाम यात्रा के ऐतिहासिक होने की उम्मीद है। लेकिन भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने से व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के सामने चुनौती भी है। अक्षय तृतीया पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शन के लिए खुल गए हैं। जबकि केदारनाथ के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे।हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों के साथ खुले गंगोत्री धाम के कपाट, पीएम  मोदी के नाम से हुई पहली पूजा - Uttaranchal Today

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है। सभी देवी-देवताओं के आशीर्वाद से यात्रा अच्छी होगी। कई सामाजिक संस्थाएं व संगठन भी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। कोविड महामारी के कारण दो साल बाद यात्रा पूरी क्षमता के साथ शुरू हो रही है। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से हमारे लिए चुनौती भी है। सरकार व प्रदेश के लोग मिल कर यात्रा को सफल बनाएंगे।

Advertisement

Related posts

बढ़ती जनसंख्या और देश के विकाश पर अठावले की सलाह कहां- वन चाइल्ड पॉलिसी लागू होनी चाहिए

News Times 7

विधायक का बेटा निकला गैंगरेप का आरोपी ,पार्टी करने के बाद घर लौट रही नाबालिग लड़की से मर्सिडीज कार में हुआ रेप

News Times 7

SBI ने शुरू की वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा , सिर्फ चैट से हो जाएंगे कई काम, जानिए विशेष

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़