News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार में भी जल्द ही होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें किसका होगा बाहर और किसको मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह

नीतीश सरकार (Nitish Kumar) के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने फिर जोर पकड़ ली है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद उनकी खाली हुई सीट के साथ-साथ मंत्रिपरिषद में जल्द फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने यह स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल विस्तार कब और कैसे होगा. nitish seventh term started today by first cabinet meeting after bihar  election result 2020 : शपथ के अगले ही दिन नीतीश की 'सातवें घोड़े की  सवारी'... बुलाई कैबिनेट की बैठक - Navbharat Timesबातचीत में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत की जा रही है. पिछले दिनों बोचहां विधानसभा उपचुनाव और जगदीशपुर में विजयोत्सव कार्यक्रम में पार्टी की व्यस्तता थी. लेकिन अब जल्द ही राष्ट्रीय नेतृत्व से बातचीत कर मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय ले लिया जाएगा. मुकेश साहनी के हटने के बाद उनकी सीट खाली है. राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.Bihar Cabinet Expansion Expected Ministers LIST: Speculations on Expansion  of CM Nitish Cabinet in Bihar, Know the list of expected ministers of NDA-  Jagran Special - बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्‍तार

नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा फेरबदल बीजेपी कोटे के मंत्रियों की हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी नेतृत्व अपने कोटे के मंत्रियों के कामकाज का आकलन कर चुकी है और कुछ मंत्रियों के काम से संतुष्ट नहीं है. वैसे मंत्रियों की छुट्टी की जा सकती है. साथ ही कुछ मंत्रियों की सेहत का हवाला देकर भी उनकी जगह नए चेहरों पर पार्टी दांव लगा सकती है.

मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू की तरफ से कोई बड़ा फेरबदल होने की संभावना कम है. लेकिन माना जा रहा है कि एकाध चेहरे को जेडीयू फेरबदल कर सकती है जो जेडीयू के समीकरण के लिहाज से फिट बैठता है. और यह फेरबदल भी कामकाज के प्रदर्शन पर ही किया जा सकता है.hostels be built for sc st students in bihar nine agents in nitish cabinet  are sealed asj | बिहार में एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए बनेंगे छात्रावास,  नीतीश कैबिनेट में नौ एजेंटों ...

Advertisement

मंत्रिमंडल विस्तार की बडी बजह मुकेश सहनी हैं जिनकी सरकार से बर्खास्तगी के बाद बीजेपी उनकी जगह किसी और को मंत्री बनाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि मुकेश सहनी के असर को कम करने के लिए उसी सामाजिक समीकरण के नेता को मौका दे सकती है.

Advertisement

Related posts

गुजरात दौरे पर आज से PM मोदी,1,000 करोड़ रुपये से अधिक की चुनावी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

News Times 7

जुता खोजने के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में दर्ज हुआ मामला, ढूंढने में जुटी दो राज्यों की पुलिस

News Times 7

दक्ष‍िण प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी आने की खबर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़