News Times 7
राजनीति

राजद ने बिहार एमएलसी चुनाव के लिए दो और सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, एक पर फंसा पेच

पटना : विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दो और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अनुमति के बाद दोनों प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है। राजद ने नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा और समस्तीपुर से रोमा भारती को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही कुल 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में वामदलों के साथ राजद ने 23 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। एक सीट पूर्णिया को लेकर पेच अभी भी फंसा है। राजद ने भागलपुर-बांका सीट भाकपा को दी है। वहां से संजय यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं।

लालू प्रसाद पर मनी लांड्रिंग का केस साजिश का हिस्सा : राजद

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला मामले के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केस दर्ज किए जाने की आलोचना करते हुए राजद ने साजिश करार दिया है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इसे राजनीतिक विद्वेष से लिया गया निर्णय बताते हुए कहा कि जिन आरोपों के आधार पर लालू प्रसाद को पशुपालन घोटाला मामले में दोषी करार दिया गया है, उसके किसी भी केस में मनी लांड्रिंग का आरोप नहीं है। इसके पहले भी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया है। झूठे आरोपों और साजिश के आधार पर लगातार प्रताड़ित करने के बाद भी जब लालू प्रसाद को नहीं झुकाया जा सका तो अब पुराने मामले के आधार पर फिर से नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी दलों की आवाज को दबाने के लिए सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। इससे संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ गए हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

UP कांग्रेस के अध्यक्ष ने का बड़ा ऐलान- राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, प्रियंका गांधी को लेकर भी बातें

News Times 7

MCD में भाजपा की 15 सालों की बादशाहत खत्म

News Times 7

समाजवादी कुनबे में सेंध -मुलायम सिंह यादव की भतीजी को भाजपा ने दिया जिला पंचायत सदस्य का टिकट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़