News Times 7
देश /विदेश

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी बोले- ‘हरीश रावत जी देख रहे हैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने’

देहरादून।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के उनके दावों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘रावत जी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं’। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने यह दावा किया कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज रहेगी।

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने यह तब कहा जब हरीश रावत ने मंगलवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 48 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी। कांग्रेस में कोई भी उनके (हरीश रावत) मुख्यमंत्री बनने का विरोध नहीं कर रहा है। हरीश रावत ने कहा, ‘मैं साफ तौर पर देख रहा हूं कि कांग्रेस चुनाव में 48 सीटें जीत रही है।

मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देना चाहता हूं बधाई : हरीश रावत

Advertisement

हरीश रावत ने कहा करीब छह विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला है। कहा कि भाजपा की साख बचाने के लिए मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देना चाहता हूं। क्योंकि चुनाव में भाजपा को 20 से कम सीटें मिलने जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस बार लोगों का फैसला उनके खिलाफ गया है। लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उनके बड़े भाई (हरीश रावत) की शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री पर कांग्रेस आलाकमान के फैसले को वह स्वीकार करेंगे।

पार्टी आलाकमान का जो भी फैसला होगा करेंगे उसे स्वीकार

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लिए पार्टी आलाकमान का जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। अगर उत्तराखंड में कांग्रेस जीतती है तो इसका का श्रेय राहुल गांधी को जाएगा है। आपको बता दें कि उत्‍तराखंड में सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था और 10 मार्च का मतगणना होगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

डीजे की धुन पर तमंचा लहरा रहे युवकों का VIDEO वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

News Times 7

सारण में फल मंडी में लगी आग, कई लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

News Times 7

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद प्रतिबंधों में छूट, जानें नई गाइडलाइन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़