News Times 7
देश /विदेश

बेवफा ने आशिक से करवाई पति का हत्या, पति प्रेम संबंधों में बन रहा था रुकावट

नागौर। राजस्थान के नागौर में एक बेवफा पत्नि ने अपने प्रेम संबंधों में रुकावट बन रहे पति की अपने प्रेमी से निर्मम हत्या करवा दी है पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। बग्गड़ गांव की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। इसके बाद वारदात छिपाने के लिए उसको सडक़ से घसीटकर हाईवे किनारे एक खेत में बनी खाई में भरे पानी में पटक दिया। हालांकि मामला दबाया नहीं जा सका और पुलिस ने महज 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया। युवक चंपालाल बावरी का शव मिलने के बाद डीएसपी नंदलाल सैनी और पादू थानाधिकारी ने मृतक चंपालाल बावरी का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मौके से अहम सबूत जुटाते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी रामचन्द्र जाट और मंजू से गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस का कहना है कि मृतक चंपालाल की पत्नी मंजू और रामचन्द्र जाट के बीच पिछले 3-4 साल से अवैध संबंध हैं। इसके चलते मृतक चंपालाल प्रेम संबंधों में रोड़ा अटका रहा था। फिर पत्नी मंजू ने अपने प्रेमी रामचन्द्र के साथ मिलकर योजना बनाकर पति चंपालाल बावरी को शराब पिलाई। फिर आरोपी युवक उसे अपने साथ सुनसान जगह लेकर गया और मारपीट की। फिर पानी की खाई में पटककर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस का कहना है कि चंपालाल की हत्या करने के बाद आरोपी प्रेमी ने इस बात की जानकारी मंजू को दी। फिर दोनों ने खुशी में रातभर जश्न मनाया। आरोपी पत्नी अक्सर अपने प्रेमी से मिला करती थी। इस बात की जानकारी जब पति को लगी तो दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगा। इस बात से परेशान महिला ने फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। एक फरवरी की शाम ग्राम सरहद बग्गड़ हाईवे के पास सुनसान जगह पर खाई में शव मिलने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल थानाधिकारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे। ग्राम बग्गड़ के ग्रामीणों की मौजूदगी में शव की पहचान करवाई गई। बग्गड़ निवासी चंपालाल (30) पुत्र कमाऊराम बावरी के रूप में पहचान हुई। फिर चंपालाल के परिजनों द्वारा 2 फरवरी को  रिपोर्ट पेश की गई। उनका कहना था कि घर से दिहाड़ी का कहकर निकले चंपालाल का शव बग्गड़ गांव की सरहद में मिला है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सुशील मोदी ने कहा- यूक्रेन में फंसे छात्रों को बचाने में सहयोग की बजाय मिशन में बाधा डाल रहे थे राहुल

News Times 7

रायपुर के देवेंद्रनगर में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, रेल मंडल को भेजा प्रस्ताव

News Times 7

यूपी सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नोटिस लिए वापस, सुप्रीम कोर्ट ने अब वसूल राशि लौटाने को कहा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़