News Times 7
अध्यात्म

धार भोजशाला में मां सरस्वती जन्मोत्सव की शुरुआत मां की पूजा के बाद यज्ञ में लोगों ने डाली आहुति

धार  बसंत पंचमी पर महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति शनिवार को मां सरस्वती जन्मोत्सव धार में मनाएगी। यज्ञ के साथ चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत हो गई है। जिलेभर के हिंदू समाज के लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में दर्शन और पूजा के लिए भोजशाला आ रहे हैं। इस बार 988 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। कुछ देर बाद शहर के उदाजीराव चौराहा लालबाग से शोभायात्रा की शुरुआत होगी। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के युवा सहित अन्य लोग शामिल होंगे। नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए डेढ़ घंटे में शोभायात्रा भोजशाला पहुंच जाएगा। यात्रा में बग्गी पर मां वाग्देवी का चित्र रहेगा। जिसे भोजशाला में पदाधिकारियों द्वारा लेकर जाएंगे। दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन भोजशाला में होगा। जिसके कुछ देर बाद धर्मसभा भोजशाला चौक में होगी। दिल्ली के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा सभा को संबोधित करेंगे।

पुलिस छावनी बना भोजशाला

आयोजन को लेकर सुरक्षा दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। करीब 600 की संख्या में पुलिस जवान सहित राजस्व विभाग का अमला भी डयूटी कर रहा है। धार शहर पुलिस छावनी में बदल चुका है। नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान मौजूद हैं। शहर की गलियों में बाइकर्स पुलिस सहित बाहरी हिस्से में पुलिस मोबाइल लगातार भ्रमण कर रही है। इसी तरह डीएसपी, टीआई, एसडीएम और तहसीलदार भी भोजशाला और परिसर में अपने फिक्स पाईंट पर मौजूद हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Tottenham’s Eric Dier climbs into crowd to confront fan

Admin

आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा,26 मार्च खरना तो 27 मार्च को भगवान सूर्य को देंगे अर्घ्य

News Times 7

माता पार्वती और भगवान शिव की प्रेम और समर्पण की कथा ,जिससे उत्पन हुए गणेश जी,आईये जानते है

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़