News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

शपथ ग्रहण से पहले ही नवनिर्वाचित मुखिया को नक्क्सलीयों ने गला रेत कर उतारा मौत के घाट

बिहार के मुंगेर जिले में नक्‍सलियों ने एक नवनिर्वाचित की गला रेट कर हत्या कर दी है, बिहार में 24 दिसंबर से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले ही बिहार के मुंगेर जिले से एक दुखद समाचार सामने आया है. यहां नक्‍सलियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया को शपथ लेने से ठीक पहले मार डाला. नक्‍सलियों ने उन्‍हें चुनाव न लड़ने की धमकी दी थी. इसके बावजूद उन्‍होंने लोकतंत्र में न केवल अपनी आस्‍था दिखाई, बल्कि चुनव भी जीता. नक्‍सल‍ियों को उनकी लोकप्रियता नागवार गुजरी और एक निहत्‍थे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि की गला रेत कर हत्‍या कर दी गई.बिहार के मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया की गला रेतकर हत्या - National Express

जानकारी के अनुसार, यह मामला मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के अजीमगंज पंचायत का है. नक्‍सलियों ने नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू क गला रेत कर उनकी हत्‍या कर दी. नक्‍सलियों ने पूर्व में उन्‍हें पंचायत चुनाव में खड़ा न होने की धमकी दी थी. इस नृशंस हत्‍याकांड को गुरुवार देर रात को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि देर रात दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों के मारक दस्ते ने मृतक मुखिया के मथुरा गांव स्थित पैतृक घर पर अचानक धावा बोल दिया. नवनिर्वाचित मुखिया की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने के बाद नक्‍सली आराम से पहाड़ी जंगल की ओर चलते बने.बिहार चुनाव पर नक्सली हमले का साया! सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जंगल अभियान – NEWSWING

अपने उम्‍मीदवार को जीताना चाहते थे नक्‍सली
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव से पहले अजीमगंज पंचायत में नक्सलियों ने पर्चा छोड़ कर एक महिला मुखिया प्रत्याशी का समर्थन करने का फरमान दिया था. साथ ही नाफरमानी कर मुखिया पद हेतु नामंकन दर्ज करवाने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई थी. बताया जाता है कि धमकी की उपेक्षा कर कई लोगों ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया था. इन्‍हीं में से एकमृ परमानंद टुडू को चुनाव में जीत मिली थी. परमानंद टुडू 31 दिसंबर को मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही नकी हत्‍या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत है. कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. डीएसपी सदर नंदजी प्रसाद ने कहा कि नक्सली हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है.bihar news sensation on getting naxalite parcha in jamui wrote in poster if you are not join our organization you will cut it six inches - बिहार में नक्सली पर्चा मिलने से

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

काँग्रेस के दलित मुख्य्मंत्री बनाने पर तिलमिलाईं बहन जी बोलीं- चुनावी लाभ लेने के लिए लिया यह निर्णय

News Times 7

1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 10 नियम, देश के करोड़ों लोगों पर पड़ेगा असर!

News Times 7

कठुआ गैंगरेप और हत्या के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग मानने से किया इनकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़