News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मनोरंजन

आजादी के इतिहास की पूरी बात बताने आ रहे हैं ,महेश मांजरेकर लेकर फिल्म वीर सावरकर

आजादी के इतिहास के ऐसे बहुत सारे अनसुलझे सवाल हैं जिसे हम और आप नहीं जानते हैं ,इतिहासकारों द्वारा इनका वर्णन बहुत सारे किताबों में किया गया है, जिसे समेटने की कोशिश और फिल्मों के माध्यम से दिखाने की कोशिश महेश मांजरेकर द्वारा की जा रही है,दरअसल महेश मांजरेकर वीर सावरकर पर फिल्म बना कर आजादी के इतिहास के अनसुलझे सवालों को और उनके रहस्य को लोगों के सामने रखना चाहते हैं,SwatantraVeer Savarkar': Mahesh Manjrekar to direct biopic on freedom fighter Veer Savarkar; details inside वीर सावरकर की जयंती पर ही एक फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ बनाने की घोषणा की गई है. यह वीर सावरकर का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान की गाथा बताने वाली फीचर फिल्म होगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर इसके बारे में प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने जानकारी दी है. इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ कहानी लिखने का काम भी जाने माने डायरेक्टर महेश मांजरेकर कर रहे हैं.
फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है ‘आजादी के इतिहास की पूरी बात अभी जानना बाकी है ! मिलिए स्वतंत्र वीर सावरकर से बहुत जल्द… इसके आगे लिखते हैं ‘वीर सावरकर की आलोचना और तारीफ दोनों ही की जाती है. उन्हें पोलराइजिंग करने वाला बता दिया गया है ,लेकिन मुझे लगता है लोगों को उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं है. कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि उनका देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका रही है. हमारी कोशिश उनके जीवन और उनकी जर्नी के बारे में बताने की है, PM Narendra Modi Biopic Producer Sandip Singh Announces Film On Veer Savarkar On His 138th Birth Anniversary To Be Directed By Mahesh Manjrekarवहीं मीडिया से बात करते हुए जाने माने निर्देशक महेश मांजरेकर कहते हैं कि ‘मैं वीर सावरकर की जिंदगी से बहुत प्रभावित हूं और एक निर्देशक के तौर पर इतने महान शख्सियत पर फिल्म बनाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग है’.माना जा रहा है कि इस फिल्म से दर्शकों को वीर सावरकर के बारे में कई अनसुनी बातों को भी जानने का मौका मिलेगा. वीर सावरकर का जन्म महाराष्ट्र में नासिक के पास भांगुर गांव में हुआ था. वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी थे.
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जानिये क्या है पीएम किसान मानधन योजना जहां किसानो को मिलेगा 3 हजार रुपया महीना

News Times 7

केजरीवाल सरकार करेगी चांदनी चौक का कायाकल्प

News Times 7

समर्थकों के नाम कन्हैया कुमार का संदेश, जानें क्या है मैसेज कांग्रेस की सदस्य्ता से पहले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़