News Times 7
चुनावबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सासाराम-बक्सर से होगी शुरुआत ,राहुल गांधी 23 अक्टूबर से चुनावी रैलियां करेंगे

    • यूपी के रास्ते बिहार में चुनाव प्रचार के लिए राहुल का बन रहा कार्यक्रम
    • प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले बिहार में होगा लगातार हवाई दौरा
  • राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ की नगरी से सम्राट अशोक की धरती पर चुनावी शंखनाद करने आ रहे हैं। सासाराम में पहली चुनावी सभा के बाद वे कांग्रेस के कई बड़े उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। दिल्ली से लेकर पटना तक राहुल के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है। राहुल का पूरा दौरा हवाई होगा। एक दिन में आधा दर्जन स्थानों पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। कांग्रेस के बड़े नेताओं की मानें तो राहुल 23 अक्टूबर के बाद प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में हवाई दौरा करेंगे।

  • नेताओं की शुरू हो गई है तैयारी

    राहुल गांधी का जो कार्यक्रम तैयार हो रहा है। उसके अनुसार वह बनारस से सासाराम, बक्सर के क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। इस क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी कई सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बनारस से राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से सासाराम पहुंचेंगे। इस क्षेत्र में राजपुर, मोहनिया में बड़ा कार्यक्रम कर सकते हैं। औरंगाबाद, गया और भागलपुर में भी राहुल के बड़े प्रोग्राम हैं।

    टाइम मैनेजमेंट पर मंथन

    राहुल के कार्यक्रम में कैसे टाइम मैनेजमेंट किया जाए, इसे लेकर मंथन चल रहा है। राहुल के कार्यक्रम के पूर्व ही कांग्रेस के बड़े नेताओं की केंद्रीय टीम बिहार में कैंप करेगी। गुरुवार से ही पटना में कांग्रेस चुनावी माहौल तैयार करने में जुट जाएगी। बुधवार को बिहार कांग्रेस कार्यालय में तो कुछ खास हलचल नहीं रही, लेकिन केंद्रीय कमेटी में बिहार चुनाव को लेकर लगातार अपडेट मांगा जा रहा था।

    Advertisement

    स्टार प्रचारकों के मिनट टू मिनट कार्यक्रमों की भी खाका खींचने का काम पटना से लेकर दिल्ली तक किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जितने भी बड़े नेता या प्रतिष्ठा वाली सीट है वहां राहुल, सोनिया और प्रियंका का कार्यक्रम रखा जा रहा है। इसके लिए टाइम मैनेजमेंट का गणित सेट किया जा रहा है।

Advertisement

Related posts

एनआईए की जांच में पीएफआई के नए एक्शन प्लान का खुलासा,जुटाए हथियार व गोलियां

News Times 7

जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नीतीश कुमार पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर, बोले- नीतीश कुमार का सर्वनाश होना तय, अफसोस कि CM बनाने में मैंने मदद की

News Times 7

UP Election 2022: 16 जिलों की 59 सीटों पर आज थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव का प्रचार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़