News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

गुजराती पुलिस कांस्टेबल निकला मेरठ के MBA स्टूडेंट का हत्यारा, पंजाब से पकड़ा गया

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले युवक प्रियांशु की अहमदाबाद में हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अहमदाबाद में रोड रेज के दौरान सिपाही ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या की थी. अहमदाबाद पुलिस ने पंजाब से कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढ़ियार की गिरफ्तारी की है. वीरेंद्र सिंह पढियार अहमदाबाद के क्राइम ब्रांच में सिपाही के पद पर तैनात है, जो ओवर स्पीड गाड़ी चला रहा था. सड़क पर ओवर स्पीड कर और रेस ड्राइविंग का विरोध करना प्रियांशु को भारी पड़ गया. सिपाही ने गाड़ी से उतरकर एक के बाद एक कई वार करके प्रियांशु जैन को मौत के घाट उतार डाला और घटनास्थल से फरार हो गया

कारोबारी पंकज जैन का इकलौता बेटा प्रियांशु जैन अहमदाबाद में रहकर MBAकी तैयारी कर रहा था. अचानक प्रियांशु जैन की हत्या की खबर आई और परिजनों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में परिजन अहमदाबाद पहुंचे, जहां से शव लेकर आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई थी. इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने इस घटना में आरोपी का स्केच भी जारी किया. मौके पर मिले सबूत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सनसनीखेज खुलासा हुआ. पता लगा की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि अहमदाबाद पुलिस का सिपाही ही है, जिसने सड़क पर ओवर स्पीड का विरोध करने पर युवक को मौत के घाट उतार डाला और फिर अपनी ही गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब भाग गया

अहमदाबाद पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र सिंह पढ़ियार को पंजाब से गिरफ्तार किया है, जिसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर मेरठ पुलिस को कोई सूचना नहीं है. लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मामले में अहमदाबाद में ही मुकदमा दर्ज हुआ. अहमदाबाद पुलिस ही इस मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रही थी और उन्होंने मृतक के परिजनों को हत्यारे की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

मध्य प्रदेश के सेंट जोसेफ स्कूल पर 8 बच्चों के धर्मांतरण का आरोप

News Times 7

राज्यसभा सांसद रवि किशन की अपील, बचा लो देश की जवानी को

News Times 7

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में लगातार तीसरे दिन भी आतंकी रोधी अभियान जारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़