News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला, भोजपुर से गिरफ्तार, पटना एसएसपी ने की पुष्टि

पटना. भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह रंगदारी मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस आरोपी को भोजपुर से अरेस्ट किया गया है. इसके बाद पटना पुलिस की टीम इसे भोजपुर से लेकर पटना आ गई है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रथम दृष्टया रंगदारी की बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है. एसएसपी ने बताया है कि किसी कार्यक्रम के विवाद को लेकर यह घटना हुई है और फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है

बता दें कि अभिनेत्री अक्षरा सिंह को मंगलवार देर रात धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया. कॉल करने वाले ने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी की मनाग की थी. वहीं दो दिनों में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने गाली-गलौच भी की गई थी.

 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर और दो अलग-अलग नंबर से धमकी भरा कॉल आया. अक्षरा सिंह के अनुसार, कॉल करने वाले ने कहा कि 50 लाख रकम दे दो तुम्हें 2 दिन का वक्त देते हैं. अगर रकम समय पर नहीं मिला तो जान से मार देंगे

इसके बाद अक्षरा सिंह ने अपने एक करीबी को लिखित आवेदन देकर दानापुर थाना भेजा और शिकायत दर्ज करा दी. इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई जिसके बाद पटना पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी.

 

Advertisement

बता दें कि अक्षरा अपने अभिनय और गायन कौशल के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और कई सुपरहिट गाने गाए हैं

.

Advertisement
Advertisement

Related posts

रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में सिलिंडर के साथ कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

News Times 7

उत्तराखंड में चुनाव से पाला बदलने का सिलसिला शुरू 2022 भाजपा में शामिल हुए पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार

News Times 7

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सेंट्रल रेलवे ने 106 स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़