कोटा. कोटा के सरकारी स्कूल में सामने आए धर्मांतरण के विवाद के बाद अब तीसरी टीचर शबाना को भी सस्पेंड कर दिया गया है. शबाना का भी निलंबन काल में मुख्यालय शिक्षा निदेशालय बीकानेर किया गया है. इस मामले में दो टीचर मिर्जा मुजाहिद और फिरोज को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. इस पूरे प्रकरण और उसके बाद हुई कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब यह मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है
सरकारी स्कूल में लव जिहाद और धर्मांतरण के आरोप के बाद सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पूरी से एक्शन मोड में हैं. हाल ही में कोटा के सांगोद पंचायत समिति की खजूरी ओदपुर स्कूल में धर्मांतरण का यह मामला सामने आया था. यहां एक हिन्दू छात्रा की टीसी में इस्लाम लिख दिया गया था. टीचर्स पर परीक्षा फॉर्म में धर्म चेंज करने के साथ ही छात्रा का अपहरण और लव जिहाद के गंभीर आरोप लगे थे.
उसके बाद यह मामला सामने आते ही बवाल मच गया था. एक तरफ जहां ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. वहीं शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया था. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद अब कोटा जिले सहित आसपास के स्कूलों का भी रिकॉर्ड खंगाला जाएगा. इस मामले में अध्यापकों पर लगे पीएफआई से फंडिंग के आरोप की जांच भी जाएगी
उल्लेखनीय है कि कोटा में धर्मांतरण का यह मामला सामने आने के बाद आज कोटा जिले की ही एक सरकारी स्कूल की पांच साल की मासूम छात्रा से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ देने की घटना सामने आई है. पहली क्लास की बच्ची का हाथ तोड़ देने की यह घटना कैथून थाना इलाके के खेड़ारसूलपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई है. उसके बाद बच्ची से मारपीट करने के आरोपी टीचर अब्दुल सत्तार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसके भी निलंबन के आदेश दे दिए गए हैं