बाराबंकी: बाराबंकी में पान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह अच्छी खबर है. उद्यान विभाग 250 वर्ग मीटर से 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर पान की खेती करने वाले किसानों को अनुदान देगा. अनुदान के लिए खेती की सीमा अधिक होने से छोटे किसानों को अनुदान नहीं मिल पाता था. उद्यान विभाग ने सीमा घटकर 250 वर्ग मीटर करके छोटे पान किसानों को राहत देने का निर्णय लिया है. लक्ष्य मिलने के बाद विभाग ने पान की खेती करने वाले किसानों से संपर्क कर योजनाओं का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है
गत वर्ष तक पान की खेती करने वाले किसानों को 1000 वर्ग मीटर से 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर कुल लागत का 50% अनुदान मिलता था. लेकिन इस बार छोटे किसानों को भी लाभ मिले. इसके लिए योजनाओं में बदलाव किए गए हैं. शासन ने अनुदान के लिए चार श्रेणियां तैयार की हैं. 1000 वर्ग मीटर, 750 वर्ग मीटर, 500 वर्ग मीटर और 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर खेती करने वाले किसानों को लागत के हिसाब से 50% अनुदान दिया जाएगा. जिससे किसानों को काफी फायदा होगा.
किसानों की आय में बढ़ोतरी
उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 29 किसानों के चयन का लक्ष्य मिला है. जिससे छोटे किसानों को पान की खेती करनेपर 50% का अनुदान दिया जाएगा. जिससे उनकी लागत भी कम होगी और उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा