Samsung Galaxy F54 5G को कंपनी 6 जून को भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे आप 999 रुपये देकर सैमसंग की वेबसाइट या फ्लिपकार्ट पर रिजर्व कर सकते हैं. स्मार्टफोन आर्डर करते समय यह राशि कीमत से कम कर दी जाएगी. हैंडसेट को प्री-बुक वाले कस्टमर्स को 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. यह राशि फाइनल पेमेंट करते समय स्मार्टफोन की कीमत से अपने आप कम हो जाएगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy F54 5G को 30,000 रुपये के आसपास की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. ये कीमत फोन की 8GB RAM+ 128GB ROM वैरिएंट की हो सकती है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120HZ रिफ्रेश रेट के आएगा. यह फोन फुल HD+ 1080P रिजाॅल्यूश को सपोर्ट करेगा. कंपनी इसमें Exynos 1380 5nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है. इसमें 8GB RAM और 256GB ROM तक का ऑप्शन मिल सकता है.
डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 108 MP के मेन लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसके मेन लेंस में OIS इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा.
कंपनी के अनुसार इसमें यूजर्स को नाईट फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. एडवेंचर फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें एस्ट्रोलैप्स फीचर दे रही है. वहीं कम रौशनी में भी यूजर्स अच्छी सेल्फी ले सकेंगे
रिपोर्ट्स की मानें तो, इसमें 16 अलग-अलग इनबिल्ट लेंस इफेक्ट के साथ सिंगल टेक, नाइटोग्राफी और फन मोड जैसे फीचर्स आने की पुष्टि हुई है. इस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है. चार्जिंग के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया जा सकता है