News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में छिनते रोजगार और बढ़ते पलायन को देखते हुए ,नीतीश सरकार खोलेगी हर जिले में मेगा स्किल सेंटर

पटना. कोरोना संक्रमण के बाद लोगों के छिनते रोजगार और बढ़ते पलायन को देखते हुए सरकार ने बिहार के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे लाने के लिए विशेष पहल की है. राज्य सरकार के द्वारा युवाओं का कौशल विकास और प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वाबलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा सभी जिलों में मेगा स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे; जहां युवाओं को 90 प्रकार के ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. शॉर्ट टर्म कोर्स के तहत छात्रों को कम से कम 300 घंटे और अधिकतम 1500 घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन सेंटर्स का संचालन निजी कंपनियों द्वारा किया जाएगा.बिहार के सभी जिलों में मेगा स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां 90 ट्रेडों  का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद रोजगार आसानी से उपलब्ध होगा ...

पहले चरण के तहत तीन जिलों में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जिनमें पटना, नालंदा और दरभंगा शामिल हैं. दूसरे चरण के तहत अन्य जिलों में सेंटर खोले जाएंगे. बता दें कि सरकार के द्वारा पेश किए गए वित्तीय बजट 2022-23 में भी इसका प्रावधान किया गया था. स्किल सेंटर खोलने की घोषणा से बेरोजगारों को काफी हद तक रोजगार पाने में मदद मिल सकेगी. स्किल सेंटर में विभिन्न प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण के जरिये युवाओं को कमाऊ के लिए दक्ष बनाया जाएगा.बिहार के युवाओं को मिलेगी नौकरी, हर जिले में सरकार खोलेगी मेगा स्किल सेंटर  » Bihar Khabar

श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर खोलने की योजना है. इन केंद्रों पर हर साल दो हजार से ढाई हजार बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इन सेंटर्स पर एग्रीकल्चर, एयरोस्पेस एंड एविएशन, कृषि, कपड़ा, ऑटोमोटिव, कैपिटल गुड्स, निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स व हार्डवेयर, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रीन जॉब्स, हैंडीक्रॉफ्ट्स, हेल्थकेयर, आयरन एंड स्टील, माइनिंग, पावर, रबर, टेलकम, टेक्सटाइल्स से जुड़े 90 प्रकार के रोजगार के लिए कोर्स उपलब्ध होंगे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर कर रही विचार

News Times 7

केजरीवाल ने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया के यहां रेड मारी है, तब से गुजरात में 4 परसेंट वोट बढ़ गया

News Times 7

केजरीवाल सरकार के बजट में आज टीचर यूनिवर्सिटी ,ओलंपिक खेलों के आयोजन ,सैनिक स्कूल और देशभक्ति के पाठ्यक्रम सहित और भी बातें पेश की गई जानिए क्या है बजट में ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़