बेतिया (पश्चिम चंपारण). अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी है. उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा भारतीय रेल को निशाना बनाने के बाद अब भाजपा नेताओं को टार्गेट किया जा रहा है. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को बेतिया में बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास को निशाना बनाया. उग्र भीड़ ने डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर पथराव किया. घटना के वक्त वह अपने आवास में नहीं थीं. वहीं, भाजपा के बिहार अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर को भी निशाना बनाया गया है. अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने संजय जायसवाल के आवास पर अचानक से हमला कर दिया. बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने संजय जायसवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा. बता दें कि हमले के वक्त संजय जायसवाल अपने घर में ही मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार, बेतिया में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले उग्र प्रदर्शनकारियों ने व्यापक पैमाने पर उत्पात मचाया है. NH-727 स्थित सुप्रिया रोड इलाके में उन्मादी भीड़ ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की है. उग्र और हिंसक हुई भीड़ ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव भी किया. इस हमले में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर का शीशा टूट गया है. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. डिप्टी सीएम के आवास में रहने वाले किराएदार और अन्य स्टाफ ने बताया कि भीड़ घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसना चाहती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन वह देर से मौके पर पहुंची. समाचार एजेंसी ANI ने रेणु देवी के बेटे के हवाले से बताया कि बेतिया में उनके आवास पर हमला हुआ था और उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने डिप्टी सीएम रेणु देवी के पटना में होने की बात भी कही है.
संजय जायसवाल के घर में तोड़फोड़
बेतिया में अस्पताल रोड स्थित संजय जायसवाल के आवास के बाहर उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ की है. बताया जाता है कि संजय जायसवाल के आवास पर भीड़ ने हमला कर दिया था. घर में लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया. इससे घर में लगे शीशे चकनाचूर हो गए. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. सूचना मिलने पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने उन्मादी भीड़ को वहां से खदेड़ा. दूसरी तरफ, बेतिया के रेलवे स्टेशन पर भी हिंसक प्रदर्शनकारियों ने व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़ की है. इससे भारतीय रेल को काफी नुकसान पहुंचा है.
संजय जायसवाल का गंभीर आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आवास पर हमले के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे घर को उड़ाने की साजिश थी. मेरे घर पर पेट्रोल और डीजल फेंक कर आग लगाने का प्रयास किया गया.’ हमले के वक्त घर में मौजूद रहे संजय जायसवाल ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जैसी कार्रवाई होनी चाहिए थी, वैसा कदम नहीं उठाया गया. बाद में पहुंची पुलिस ने उन्मादी भीड़ को खदेड़ा.