News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ डिप्‍टी सीएम रेणु देवी के आवास पर पथराव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला

बेतिया (पश्चिम चंपारण). अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ बिहार में हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी है. उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा भारतीय रेल को न‍िशाना बनाने के बाद अब भाजपा नेताओं को टार्गेट क‍िया जा रहा है. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को बेतिया में बिहार की उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी और भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल के आवास को निशाना बनाया. उग्र भीड़ ने डिप्‍टी सीएम रेणु देवी के आवास पर पथराव किया. घटना के वक्‍त वह अपने आवास में नहीं थीं. वहीं, भाजपा के बिहार अध्‍यक्ष संजय जायसवाल के घर को भी निशाना बनाया गया है. अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने संजय जायसवाल के आवास पर अचानक से हमला कर दिया. बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने संजय जायसवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा. बता दें कि हमले के वक्‍त संजय जायसवाल अपने घर में ही मौजूद थे.Agnipath Scheme Violence: डिप्‍टी सीएम रेणु देवी के आवास पर पथराव, संजय  जायसवाल के घर पर भी हमला - watch video bihar agnipath scheme violent  protest deputy chief minister rene devi and

जानकारी के अनुसार, बेतिया में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले उग्र प्रदर्शनकारियों ने व्‍यापक पैमाने पर उत्‍पात मचाया है. NH-727 स्थित सुप्रिया रोड इलाके में उन्मादी भीड़ ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की है. उग्र और हिंसक हुई भीड़ ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव भी किया. इस हमले में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर का शीशा टूट गया है. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. डिप्टी सीएम के आवास में रहने वाले किराएदार और अन्य स्टाफ ने बताया कि भीड़ घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसना चाहती थी. उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस को तत्‍काल इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन वह देर से मौके पर पहुंची. समाचार एजेंसी ANI ने रेणु देवी के बेटे के हवाले से बताया कि बेतिया में उनके आवास पर हमला हुआ था और उन्‍हें बहुत नुकसान हुआ है. उन्‍होंने डिप्‍टी सीएम रेणु देवी के पटना में होने की बात भी कही है.घर पर हमले के बाद बोले डॉ संजय जायसवाल- अपने नागरिकों को ट्रेंड करना चाहती  है भारत सरकार, बहकावे में न आएं युवा - agneepath scheme protest after  attack on house dr

संजय जायसवाल के घर में तोड़फोड़
बेतिया में अस्पताल रोड स्थित संजय जायसवाल के आवास के बाहर उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ की है. बताया जाता है कि संजय जायसवाल के आवास पर भीड़ ने हमला कर दिया था. घर में लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया. इससे घर में लगे शीशे चकनाचूर हो गए. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. सूचना मिलने पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने उन्‍मादी भीड़ को वहां से खदेड़ा. दूसरी तरफ, बेतिया के रेलवे स्‍टेशन पर भी हिंसक प्रदर्शनकारियों ने व्‍यापक पैमाने पर तोड़फोड़ की है. इससे भारतीय रेल को काफी नुकसान पहुंचा है.attack on bihar deputy cm renu devi home at betia by agnipath protesters -  Angeepath Protest: बिहार में Dy CM रेणु देवी के बाद प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष  संजय जायसवाल के घर पर

Advertisement

संजय जायसवाल का गंभीर आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आवास पर हमले के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा, ‘मेरे घर को उड़ाने की साजिश थी. मेरे घर पर पेट्रोल और डीजल फेंक कर आग लगाने का प्रयास किया गया.’ हमले के वक्‍त घर में मौजूद रहे संजय जायसवाल ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जैसी कार्रवाई होनी चाहिए थी, वैसा कदम नहीं उठाया गया. बाद में पहुंची पुलिस ने उन्‍मादी भीड़ को खदेड़ा.

Advertisement

Related posts

हरियाणा में गरजे केजरीवाल, कहा -एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा

News Times 7

मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 लड़ाकू विमान हुआ हादसे का शिकार

News Times 7

भाजपा कि विघटनकारी नीति के खिलाफ युवा समुदाय एकजुट हो – स्वदेश भट्टाचार्या*

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़