जयपुर. राजस्थान के करीब 6700 पैट्रोल पंप मंगलवार को तीन घंटे के लिए बंद रहेंगे. इन तीन घंटों में आपकों किसी भी पंप पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आपको पेट्रोल-डीजल की जरूरत है तो आप इसे पहले ही भरवा लीजिए. दरअसल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले डीलर आज तीन घंटे सांकेतिक हड़ताल करेंगे. इसके चलते रात 8 बजे से 11 बजे तक प्रदेश के किसी भी पंप पर आपको फ्यूल नहीं मिलने वाला. इन तीन घंटों में पंप पर किसी भी गाड़ी में फ्यूल नहीं भरा जाएगा. इसके साथ ही विरोध स्वरूप मंगलवार को डीलर्स डिपो से पैट्रोल-डीजल की खरीद भी नहीं करेंगे.
गौरतलब है कि पेट्रोल पंप डीलरों का कहना है कि कंपनियों ने पिछले 5 सालों से उनका डीलर मार्जिन नहीं बढ़ाया है. जबकि, इस दौरान हर चीज के दाम बढ़ गए हैं. लेबर से लेकर वर्कर्स की तनख्वा सहित हर चीज के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन, डीलरों को आज भी साल 2017 में तय मार्जिन ही मिल रहा है. इसलिए कंपनियां डीलर्स का मार्जिन बढ़ाएं. इसके अलावा प्रदेश के हर जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम में भिन्नता है. ऐसे में हर जिले के सीमावर्ती पंप पर बिक्री न के बराबर होती है. इसकी बड़ी वजह कंपनियों का परिवहन भाड़ा है. इससे हर जिले में दाम अलग-अलग हैं. इसे एक समान किया जाए. इसके साथ ही एक्साइज ड्यूटी में कमी पूर्व में तय प्राइसिंग पॉलिसी के अनुरूप किए जाने की भी मांग है.
राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्लान पर मंगलवार को तीन घंटे का बंद किया जा रहा है. इससे पहले 27 मई को आरपीडीए के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य स्तरीय समन्वयक सुनील गर्ग को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा था. उसके बाद 30 मई को एसएलसी ने आरपीडीए पदाधिकारियों को समझाइश के लिए बुलाया था, जिसका कोई हल नहीं निकला. वार्ता के बाद आरपीडीए अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा कि एसएलसी ने समझाइश की थी, लेकिन उनके हाथ में कुछ नहीं है. हमारी मांगों पर फैसला दिल्ली स्तर पर होना है. ऐसे में मंगलवार को तीन घंटे बंद रखा जाएगा. वहीं, मांगे नहीं माने जाने पर ऑल इंडिया स्तर की बैठक करके पूरे देश में बंद करने का फैसला लिया जाएगा.